अब AC जैकेट पहनेगी हरियाणा पुलिस, जानें इसमें क्या खास, कैसे करती है काम

सार

हरियाणा के गुरूग्राम की ट्रैफिक पुलिस को एसी वाली जैकेट दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौराहों पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस के 13 जोनल अफसरों को एयर कूलिंग जैकेट दी गई हैं। इसका वजन लगभग तीन किलोग्राम है।

ऑटो डेस्क. देश भर में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लोग काफी परेशान हैं। खास तौर से उत्तर भारत में हीट वेव का प्रकोप जारी हैं। ऐसे में हरियाणा में पुलिसकर्मी को गर्मा से राहत पाने के लिए एसी जैकेट का इस्तेमाल कर रही है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि ये एसी जैकेट क्या है? इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है और इसका कितना फायदा मिल रहा है। इसके बारे में हम आपको बता रहे है।

हरियाणा के ट्रैफिक पुलिस को मिली ये खास जैकेट

Latest Videos

हरियाणा के गुरूग्राम की ट्रैफिक पुलिस को एसी वाली जैकेट दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौराहों पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस के 13 जोनल अफसरों को एयर कूलिंग जैकेट दी गई हैं। इसका वजन लगभग तीन किलोग्राम है।

जानें कैसे काम करती ये जैकेट

गुरूग्राम में ट्रैफिक पुलिस को मिली एयर कूलिंग जैकेट में बर्फ के पैड डाले हैं। इनके साथ में दो पंखों को भी जैकेट में भी लगाया गया है। इसे चलाने के लिए पावर बैंक से कनेक्ट किया गया है।

एसी जैकेट में आ रही ये समस्या

ड्यूटी के दौरान अधिकारियों के लिए एसी जैकेट कुछ देर तक राहत मिलती है। लेकिन ये एयर कूलिंग जैकेट काफी भारी है। वहीं ये बर्फ के पैड ढाई घंटे में ही पिघल जाते हैं। पैड को जमाने के लिए फिर से फ्रिजर में रखना पड़ता है। ऐसे में इन्हें जमाने में कई चुनौती का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें…

VIP नंबर की है चाहत, फॉलो करें ये सिंपल प्रोसेस, झट से मिलेगा Special नंबर

सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले ये 5 बातें जान ले, वरना सर्विसिंग करवाने में हो जाएंगे कंगाल

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Bangkok Visit: प्रधानमंत्री ने देखी थाई रामायण 'Ramakien'
Waqf Bill: “I will Resign”, Rajya Sabha में गरजते हुए Mallikarjun Kharge ने क्यों किया चैलेंज?