जून में इन गाड़ियों पर आया लोगों का दिल, जबरदस्त हुई बिक्री, देखें आंकड़े

सार

जून 2024 में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 9% घटी है। पिछले महीने सिर्फ 4,644 यूनिट्स ही बिकी। कंपनी की जून 2023 में खुदरा बिक्री 5,125 यूनिट्स थी।

ऑटो डेस्क : जून महीने के ऑटो सेल्स के आंकड़े धीरे-धीरे आने लगे हैं। टोयोटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और JSW एमजी मोटर इंडिया ने आंकड़ें जारी कर दिए हैं। पिछले महीने टोयोटा और महिंद्रा एंड महिंद्रा की सेल्स में जबरदस्त उछाल आया है तो वहीं जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की बिक्री घटी है। टोयोटा (Toyota Sales June 2024) ने जून में अब तक सबसे ज्यादा मॉडल्स बेच डाले हैं। कंपनी के लिए जून 2024 काफी शानदार रहा है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की सेल्स

Latest Videos

महिंद्रा एंड महिंद्रा की जून में थोक बिक्री (Mahindra car sales June 2024) सालाना आधार पर 11% बढ़कर 69,397 यूनिट्स पहुंच गई है, जो जून 2023 में 62,429 यूनिट्स ही थी। घरेलू बाजार में कंपनी के पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स 23% बढ़कर 40,022 यूनिट्स हो गई है, जो पिछले साल जून में 32,588 यूनिट्स ही थी। अपनी परफॉर्मेंस से कंपनी काफी खुश है। कंपनी को आगे भी इसी तरह के सेल्स रहने की उम्मीद है।

जून में टोयोटा की सेल्स

वाहन मैन्युफैक्चरर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने पिछले महीने अब तक का सबसे शानदार परफॉर्मेंस की है। उसमें मंथली सेल्स 27,474 यूनिट्स रही है। डीलर्स को कंपनी की कुल सप्लाई पिछले महीने 40% बढ़कर 27,474 यूनिट्स हो गई है, जो पिछले साल जून में 19,608 यूनिट्स थी। कंपनी की पिछले महीने घरेलू थोक बिक्री 25,752 यूनिट्स थी, जबकि एक्सपोर्ट 1,722 यूनिट्स रहा है।

JSW एमजी मोटर की सेल्स

जून 2024 में जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री (JSW MG Motor Sales June 2024) सालाना आधार पर 9% घटी है। पिछले महीने सिर्फ 4,644 यूनिट्स ही बिकी। कंपनी की जून 2023 में खुदरा बिक्री 5,125 यूनिट्स थी। कंपनी ने बताया कि उसकी प्रमुख एसयूवी-जेडएस ईवी जून 2024 में अभी तक की सबसे ज्यादा मंथली सेल्स हुई है। जून में कंपनी ने एनईवी की 1,861 यूनिट्स की सेल्स की है।

ये भी पढ़ें

मानसून आते ही डिस्काउंट की बरसात, धांसू से धांसू कार 1.5 लाख तक सस्ती

 

जुलाई में लॉन्च हो रहीं ये 4 CAR, नई गाड़ी खरीदने से पहले जानें जरूरी Tips

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन