FasTag KYC अपडेट करना अब बेहद जरूरी, फॉलों करें ये सिंपल स्टेप्स

सार

फास्टैग से जुड़े नियमों से आज यानी 1 अगस्त से बदलाव हो रहा है। अगर किसी का फास्टैग 5 साल या उससे ज्यादा पुराना है, तो उन्हें फास्टैग बदलना पड़ेगा। वहीं, किसी की फास्टैग तीन साल या इससे ज्यादा पुराना हो गया है, तो उन्हें KYC करना होगा। 

ऑटो डेस्क. आज यानी 1 अगस्त से फास्टैग से जुड़े नियमों बदलाव किया जा रहा है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की नई गाइडलाइन के मुताबिक, यूजर्स को फास्टैग केवाईसी अपडेट करने का एक और मौका है। अगर किसी का फास्टैग 5 साल या उससे ज्यादा पुराना है, तो उन्हें फास्टैग बदलना पड़ेगा। वहीं, किसी की फास्टैग तीन साल या इससे ज्यादा पुराना हो गया है, तो उन्हें KYC करना होगा। इसकी आखिरी तारीख 31 अक्तूबर है।

आइए जानते है फास्टैग KYC अपडेट करने का तरीका

Latest Videos

  • सबसे पहले IHMCL यानी इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर ऊपर दिए लॉगिन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर Get OTP पर क्लिक करें।
  • फिर आपके रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा। फिर लॉगिन करें।
  • फिर My Profile टैब पर क्लिक रें।
  • अब आपके सामने KYC का ऑप्शन आ जाएगा।
  • अब जरूरी दस्तावेजों के साथ मांगी गई जानकारी अपलोड करें।
  • इसके बाद सबमिट कर दें।

फास्टैग KYC के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी

वैलिड पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड।

बैंक से भी कर सकते हैं KYC

  • ऑफलाइन फास्टैग केवाईसी के लिए यूजर को बैंक जाना होगा।
  • अपने साथ जरूरी दस्तावेज जैसे- पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ आईडी के साथ पासपोर्ट फोटो ले जाएं।
  • बैंक से फास्टैग केवाईसी का फार्म लें।
  • इसे भरकर डॉक्यूमेंट्स के साथ सबमिट करें।
  • बैंक आपके फॉर्म को वेरीफाई करेंगे।
  • फिर आपको ईमेल और एसएमएस से नोटिफिकेशन मिलेगा।

फास्टैग केवाईसी स्टेटस चेक करने का प्रोसेस

फास्टैग केवाईसी का स्टेटस चेक करने के लिए आपको fastag.ihmcl.com की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें। फिर माई प्रोफाइल में जाकर केवाईसी स्टेटस देख सकते है।

यह भी पढ़ें…

तिमाही नतीजों के बाद रॉकेट बना Maruti Suzuki का शेयर, जानें कितना हुआ मुनाफा

Royal Enfield का अपडेटेड मॉडल अगस्त में होगा लॉन्च, जानें पहले से कितनी खास

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन