120 दिनों तक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने पर 50 हजार तक मदद, जानें स्कीम

देश में फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME-II) प्रोग्राम का दूसरा फेज अब समाप्त हो गया है। फेम योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च, 2024 तक या फंड उपलब्ध होने तक बेचे जाने वाले ई-वेहिकल्स के लिए उपलब्ध है।

ऑटो डेस्क : अगर आप नई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो 50 हजार तक मदद पा सकते हैं। भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए 1 अप्रैल, 2024 से 500 करोड़ रुपए की नई स्कीम लागू हो गई है, जो जुलाई तक चलेगी। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की डिमांड तेज करने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय ने 500 करोड़ रुपए की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (Electric Mobility Promotion Scheme 2024) शुरू की है। जानिए क्या है योजना और कितनी मिलेगी मदद...

क्या है EMPS 2024

Latest Videos

ईएमपीएस 2024 की बात करें तो यह एक फंड-लिमिटेड स्कीम है। इसमें इलेक्ट्रिक दोपहिया (e-2W) और तिपहिया वाहनों (e-3W) को बढ़ावा देने के लिए 120 दिनों यानी चार महीने तक कुल 500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ये समय 1 अप्रैल, 2024 से लेकर 31 जुलाई, 2024 तक है।

ई-वेहिकल्स पर कितनी मदद मिलेगी

EMPS 2024 के तहत टू-व्हीलर्स लेने पर 10,000 रुपए तक की मदद मिलेगी। इसका मकसद करीब 3.33 लाख टू-व्हीलर्स के लिए मदद करना है। वहीं, छोटे ई थ्री-व्हीलर्स जैसे- ई-रिक्शा और ई-कार्ट को खरीदने पर 25,000 रुपए तक की मदद दी जाएगी। इस योजना में 41 हजार से ज्यादा इस तरह के वेहिकल्स को प्रोत्साहन दिया जाएगा। बड़े तिपहिया वाहन पर 50 हजार तक वित्तीय सहायता दी जाएगी।

कितने इलेक्ट्रिक वेहिकल्स को सपोर्ट

देश में ग्रीन मोबिलिटी और ईवी मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास को तेज करने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय ने 13 मार्च, 2024 को इस योजना का ऐलान किया था। इसका लक्ष्य 3,72,215 इलेक्ट्रिक वेहिकल्स को सपोर्ट करना है। बता दें कि देश में फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME-II) प्रोग्राम का दूसरा फेज अब समाप्त हो गया है। फेम योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च, 2024 तक या फंड उपलब्ध होने तक बेचे जाने वाले ई-वेहिकल्स के लिए उपलब्ध है। इसलिए अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं तो इन चार महीनों में खरीदने पर लाभ पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

गाड़ी खुद बता देगी रिप्लेसमेंट का समय, बस समझने होंगे ये चार संकेत

 

कैब ड्राइवर की गलती से बढ़ जाए किराया, तो करें ये काम, फटाफट मिलेगा रिफंड

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts