एलन मस्क अगले सप्ताह आ रहे भारत, दे सकते टेस्ला से जुड़ा अपडेट, जानें क्या

Published : Apr 15, 2024, 04:16 PM ISTUpdated : Apr 15, 2024, 04:33 PM IST
Elon Musk

सार

एलन मस्क 21 अप्रैल को भारत आने वाले है। इस दौरान वह टेस्ला के लिए मैनुफैक्चरिंग युनिट के लिए जगह फायनल करने वाले है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया है कि एलन मस्क टेस्ला का पूरा इको सिस्टम डेवलप करने वाले है।

ऑटो डेस्क. टेस्ला के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क अगले सप्ताह भारत आने वाले है। वह भारत में 48 घंटे रहेंगे। इस दौरान वह पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। भारत सरकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल के नियमों में बदलाव के बाद टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने वाली है। इसके बाद अब ये दावा किया जा रहा है कि मस्क भारत में टेस्ला का पूरा इको सिस्टम डेवलप करने वाला है।

पीयूष गोयल ने किया टेस्ला को लेकर ये दावा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने दावा किया है कि एलन मस्क भारत में टेस्ला के प्लांट लगाने के साथ-साथ इसका पूरा इको सिस्टम डेवलप करने वाले है। यानी की इलेक्ट्रिक व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ इसके पार्ट्स भी यहीं तैयार कर सकती है।

टेस्ला की एंट्री ऐसे हुई मुमकि

भारत सरकार ने 15 मार्च को नई ईवी पॉलिसी का ऐलान किया है, जिससे भारत में टेस्ला की एंट्री की रास्ता साफ हुआ है। सरकार ने नई पॉलिसी में आयात पर टैक्स में छूट दी है। आपको बता दें कि एलन मस्क ने पीएम मोदी से बीते साल इस मामले पर चर्चा की थी। लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी। अब टेस्ला की राह आसान हो गई है। कंपनी तीन साल के अंदर कारों की मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत कर सकती है।

एलन मस्क आ रहे भारत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला ने जर्मनी स्थित फैक्ट्री में इंडियन मार्केट को ध्यान में रखते हुए राइट हैंड ड्राइव मॉडल बनाने का काम शुरू हो चुका है। अब भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए जगह फाइनल करने के लिए एलन मस्क भारत आ रहे है। वह 21 अप्रैल भारत आने वाले है। उम्मीद की जा रही है कि मस्क इस यात्रा में 2 से 3 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान कर सकते है।

यह भी पढ़ें…

भारत में लॉन्च फास्ट चार्जिंग वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, फीचर्स है शानदार, जानें कीमत

चुनाव से पहले कंगना रनौत ने खरीदी 3 करोड़ की लग्जरी कार, जबरदस्त रफ्तार, फीचर्स धांसू

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम