
टेक डेस्क. दुनिया भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल के नए-नए मॉडल लॉन्च हो रहे है। इसी क्रम में हाल ही में ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने एक पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च किया गया है। इस व्हीकल की खास बात ये है कि वह 15 मिनट में फूल चार्ज होगा। यह दुनिया के सबसे तेज चार्जिंग वाली ईवी होगा। कंपनी ने इसके लिए एक्स्पोनेंट एनर्जी के साथ साझेदारी की है।
जाने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की कीमत
कंपनी के एक बयान के मुताबिक, इस ईवी की कीमत 3 लाख 24 हजार 999 रुपए है। ये गाड़ी छह शहरों में मौजूद एक्सपोनेंट के रैपिड चार्जिंग नेटवर्क पर महज 15 मिनट में 0 से 100% तक व्हीकल को चार्ज करेगी। इस व्हीकल पर 2 लाख किलोमीटर या 5 साल की वारंटी दी जा रही है।
इन शहरों में लगेंगे चार्जिंग स्टेशन
ओमेगा सेकी मोबिलिटी के फाउंडर और सीईओ उदय नारंग ने कहा कि सड़क पर डाउनटाइम कम करके और एफिशिएंसी को बढ़ाया जाएगा। इससे इन ईवी के ड्राइवरों को जबरदस्त फायदा मिलेगा। प्रोजेक्ट की पार्टनर कंपनी एक्सपोनेंट एनर्जी ने कहा कि वह इस साल दिल्ली और बेंगलुरु में 100 चार्जिंग स्टेशन शुरू करने वाले है। वहीं चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता और हैदराबाद में जल्द ही चार्जिंग स्टेशनों को इंस्टॉल करेगी।
जानें इस व्हीकल की खासियत
इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में 8.8 किलोवाट आवर का बैटरी पैक है। इसे एक बार चार्ज करने पर 126 किलोमीटर चलेगी। आपको बता दें कि इस साल जनवरी में 53 हजार 537 इकाई को पार कर गई थी।
यह भी पढ़ें…
सस्ते में खरीदें Tata की इलेक्ट्रिक कार, 65 हजार तक डिस्काउंट, देखें ऑफर्स
Driving License : गुम हो गया ड्राइविंग लाइसेंस? जानें बनवानें की सबसे सिंपल प्रॉसेस
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.