
ऑटो डेस्क. जब भी मिडिल क्लास परिवार के घर में टू-व्हीलर आए या फोर व्हीलर आए, एक त्यौहार सा माहौल बन जाता हैं। अगर आप भी टू-व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे है, तो यह खबर आप ही के लिए है। इस साल यह साल आपके लिए शानदार साबित हो सकता है। दरअसल इस साल मार्केट में कई बाइक और स्कूटी लॉन्च होने जा रहे है। यह बाइक दिखने में फैंसी, शानदार फीचर्स और उम्मीद की जा रही है कि ये गाड़िया बजट फ्रेंडली हो सकती हैं।
KTM 490 DUKE
इस लिस्ट में पहला नाम KTM 490 DUKE है। केटीएम 490 ड्यूक एक स्पोर्ट्स बाइक है। इस बाइक में 490 CC का इंजन लगा हो सकता है। इस स्टाइलिश बाइक की कीमत 3.5 लाख रुपए बताई जा रही हैं। इसे इस साल दिसंबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
Honda Activa 7G
इस लिस्ट में अगला नाम Honda Activa 7G का है। होंडा एक्टिवा का नया मॉडल को 15 अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। होंडा के इस मॉडल में 110CC का इंजन मिलता है। इस मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 80 से 90 हजार रुपए के बीच हो सकती है।
Yamaha XSR155
इस लिस्ट में तीसरा नाम Yamaha XSR155 का है। इस बाइक में 155CC का इंजन लगा है। इस बाइक का एक्स-शोरूम प्राइस 1.4 लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है। इस बाइक इस साल के आखिर में दिसंबर में ये बाइक लॉन्च हो सकती है।
Kawasaki Z400
इस लिस्ट में चौथा नाम Kawasaki Z400 का है। इस बाइक की मार्केट प्राइस 4 लाख रुपए तक हो सकता है। इस मॉडल को इस साल नवंबर में लॉन्च होगा।
Benelli TNT 300
इस लिस्ट में आखिरी नाम Benelli TNT 300 का है। इस बाइक में 300CC का इंजर लगा हुआ है। इसे साल नवंबर में लॉन्च की जा सकती है। वहीं इसकी कीमत 2.99 लाख रुपए से 3.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़ें…
Paytm से रिचार्ज के साथ खरीद सकेंगे नए FasTag, बस फॉलो करें 5 आसान Steps
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.