सार

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कड़ी कार्रवाई की थी। इसका सबसे ज्यादा असर पेटीएम से फास्टैग खरीदने वाले यूजर्स पर पड़ा है। लेकिन अब खबर आई है कि पेटीएम से नए फास्टैग खरीदने के साथ-साथ रिचार्ज भी कर सकते है। आईए जानते है इसकी प्रोसेस

ऑटो डेस्क. पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने बैन लगाया था। इसका सीधा असर पेटीएम से फास्टैग खरीदने वाले यूजर्स पर पड़ा है। हालांकि अब पेटीएम के ऐप से अपने फास्टैग का रिचार्ज करने के साथ-साथ नया फास्टैग भी खरीद सकते है। इससे टोल प्लाजा पर यूजर्स लंबी लाइनों और देरी से छुटकारा पा सकते है। अब यूजर्स किसी भी समय और कहीं भी अपने फास्टैग का रिचार्ज कर सकते है।

ऐसे काम करता है फास्टैग

फास्टैग सभी फोर व्हीलर के लिए जरूरी है। यह ऑटोमैटिक टोल पेमेंट को सक्षम बनाने के लिए रेडियो-फ्रीक्वेंसी की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। गाड़ी की विंडस्क्रीन पर फास्टैग चिपका होता है, जो टोल प्लाजा से गुजरने पर बिना किसी तकलीफ के टोल टैक्स का भुगतान किया जाता है।

फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की सूची

फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की सुची जारी की है। इसमें IDFC फर्स्ट बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, AU बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईओबी फास्टैग, इंडियन बैंक, इंडियन हाइवेज मैनेजमेंट कंपनी, इंडसइंड बैंक, कर्नाटक बैंक, यूको बैंक, द साउथ इंडियन बैंक लि., यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।

अब जानिए पेटीएम से फास्टैग से रिचार्ज करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

  • सबसे पहले बिल पेमेंट्स में जाए, वहां पर फास्टैग रिचार्ज के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना फास्टैग जारी करने वाला बैंक चुनें।
  • अपना फास्टैग लिंक्ड गाड़ी का नंबर दर्ज करें और आगे बढ़ने के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • डिटेल्स को चेक करें और पेमेंट की राशि दर्ज करें।
  • इसके बाद पेमेंट करें।

पेटीएम ऐप पर HDFC बैंक फास्टैग खरीदने की प्रोसेस

  • पेटीएम ऐप पर HDFC फास्टैग खरीदने के ऑप्शन को सर्च करें।
  • इसके बाद कस्टमर और गाड़ी के डिटेल्स दर्ज करें।
  • इसके बाद पेमेंट का भुगतान करें।

इसके बाद HDFC फास्टैग आपके घर के पते पर मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें…

1 अप्रैल से पहले कर लें एक जरूरी काम, वरना ब्लैकलिस्ट हो जाएगा FasTag, जानें प्रॉसेस