बस में सफर के दौरान हो जाए हादसा तो कितना मिलेगा इंश्योरेंस, जानें क्या है नियम

सार

नेपाल में हुए बस हादसे में 14 भारतीयों की मौत हो गई। इस घटना के बाद सवाल उठता है कि क्या पीड़ित परिवारों को इंश्योरेंस का पैसा मिलेगा? जानिए क्या कहते हैं नियम और कैसे मिल सकता है मुआवजा।

बिजनेस डेस्क. भारत के पड़ोसी देश नेपाल में एक सड़क दुर्घटना में हुई हैं। इसमें 14 भारतीयों की मौत हुई है। यह बस यूपी से चली थी, तो पोखरा से काठमांडू जा रही थी। ये बस नेपाल के तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई। यह हादसा 23 अगस्त की सुबह 11:30 बजे हुआ।

लेकिन जब भी इस तरह के हादसे होते है, इसमें पैसेंजर्स को ट्रैवल इंश्योरेंस दिया गया होता है। ऐसे में किसी हादसे में किसी यात्री को चोटें आए या मौत हो जाए, तो इस स्थिति में उन्हें मुआवजा दिया जाता है। इसके लिए यात्रियों को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Latest Videos

ऐसे मिलता है इंश्योरेंस का पैसा

अगर किसी रोडवेज से आप सफर करते हैं, तो आपके इंश्योरेंस के पैसे टिकट में जोड़ दिए जाते हैं। इस इंश्योरेंस की कॉस्ट बहुत कम होती है। यह रकम एक से रुपए से लेकर 3 रुपए तक होती है। यह पैसे टिकट से ही कट जाते हैं।

फिर यात्रा के दौरान अगर कोई हादसा होता है, तो आपको इंश्योरेंस का फायदा मिल सकता है। यानी कि नेपाल में हादसा हुआ तो उन्हें यूपी रोडवेज इंश्योरेंस की रकम मुहैया करवाई जाती है।

बिना टिकट यात्रा नहीं मिलता मुआवजा

अगर आप बिना टिकट यात्रा करते हैं, तो आपको इंश्योरेंस से मिलने वाला फायदा नहीं मिल सकता हैं। ऐसे में यात्रा के दौरान टिकट लेना बेहद जरूरी है। हमारे देश में अक्सर लोग ट्रेनों या बसों में बिना टिकट यात्रा करते हैं। लेकिन जब हादसा होता है ऐसी स्थिति में इन लोगों को नुकसान बढ़ जाता है। हादसे में चोट भी लगती है, और ऊपर से लोन भी नहीं मिलता है। टिकट लेने से नियमों का पालन भी करेंगे और हादसे के बाद आर्थिक सहायता भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें…

नेपाल जा रही यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 14 भारतीयों की जान गई

Share this article
click me!

Latest Videos

'सरेआम धोखा हुआ', Waqf Bill पास होने पर Chandrashekhar Azad ने बताया आगे का प्लान
Waqf Bill: 'कमल की तरह खिल गए गरीब मुसलमानों के चेहरे' #shorts