खराब हेलमेट बेचने वालों की खैर नहीं! सरकार ने बनाया प्लान, सेफ्टी खिलवाड़ नहीं

सरकार ने खराब क्वालिटी के हेलमेट बेचने वालों पर देशभर में कार्रवाई की तैयारी कर रही है। उपभोक्ता में मामलों के मंत्रालय ने देशभर के जिला अधिकारियों को ISI मार्क के बिना हेलमेट बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

ऑटो डेस्क. बीते कुछ सालों में सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसमें कई मामले ऐसे है, जिसमें हेलमेट लगाने के बावजूद लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में सरकार ने खराब क्वालिटी के हेलमेट बेचने वालों पर देशभर में कार्रवाई की तैयारी कर रही है। उपभोक्ता में मामलों के मंत्रालय ने देशभर के जिला अधिकारियों को ISI मार्क के बिना हेलमेट बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

इन लोगों पर होगी कार्रवाई

Latest Videos

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने राज्यों को इस संबंध में पत्र भेजे है। इसके मुताबिक, घटिया क्वालिटी के हेलमेट सड़क के किनारे बेचे जा रहे है। ऐसे में लोगों की जान चली जाती है। बिना BIS लाइसेंस या नकली ISI मार्क वाले मैन्यूफैक्चरर्स के साथ इन्हें बेचने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

लगभग 50% हेलमेट खराब क्वालिटी के हेलमेट

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस समय इस्तेमाल करने वाले हेलमेट में 50% खराब क्वालिटी के हैं। गाड़ी चलाने वाले सस्ते और चालान से बचने वाले हेलमेट की तलाश में रहते हैं। वहीं, सड़क हादसों में होने वाली मौतों का मुख्य कारण सिर पर चोट लगना भी है।

ऐसे हेलमेट बचा सकते है जान

जून 2021 से बिना ISI मार्क वाले हेलमेट बनाना और इसे बेचना को गैर-कानूनी घोषित किया गया है। सरकार ने इसके लिए एक हजार रुपए के जुर्माने का सजा तय की गई थी। वहीं, एक्सीडेंट के दौरान चोटों को रोकने और जान बचाने के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है। बेहतर क्वालिटी के हेलमेट मौत के खतरे को 6 गुना तक कम कर सकते हैं। वहीं, सिर पर लगने वाली चोट को 74% तक कम कर सकतें है।

सड़क दुर्घटना में इतनी मौतें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में हर साल 40 हजार लोगों की मौतों में देखा गया है कि वो हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते या खराब क्वालिटी के हेलमेट पहनते हैं। साल 2022 में सड़क हादसों में 1,68,491 लोगों की मौत हुई थी। इसमें 52 हजार लोगों ने हेलमेट नहीं पहना था। 

यह भी पढ़ें…

BMW G 310 RR तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च, दमदार हैं फीचर्स, जानें कीमत

Royal Enfield का अपडेटेड मॉडल अगस्त में होगा लॉन्च, जानें पहले से कितनी खास

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts