SUV हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल की बंपर बुकिंग, जानें अभी बुक करें तो कब मिलेगी

एसयूवी हुंडई क्रेटा के मॉडल फेसलिफ्ट लिए कंनी ने वेटिंग पीरियड जारी कर दिया है। डीजल वैरिएंट पर 5 महीने और पैट्रोल वैरिएंट में बुकिंग के बाद 4 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता हैं। यह गाड़ी इस साल की शुरूआत में ही लॉन्च हुई थी।

ऑटो डेस्क. जो लोग गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे है। उनके लिए एक खबर सामने आ रही है। एसयूवी हुंडई क्रेटा के नए मॉडल फेसलिफ्ट के लिए वेटिंग पीरियड जारी कर दिया है। अगर आपने भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते है, तो आपको कुछ महीने का इंतेजार करना पड़ सकता हैं। क्योंकि इस गाड़ी पर 5 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। जनवरी की शुरूआत में हुडंई इंडिया ने क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। लॉन्चिंग से पहले ही इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हो गई थी।

किस वैरिएंट पर कितनी वेटिंग

Latest Videos

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के सात वैरिंट्स हैं। इन वैरिएंट में E, EX, S, S(0), SX, SX टेक और SX(O) उपलब्ध होगी। डीजल वैरिएंट पर 5 महीने का इंतजार करना पड़ सकता हैं। वहीं, पैट्रोल वैरिएंट में बुकिंग के बाद चार महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता हैं।

जानें इंजन पावरट्रेन के बारे में

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के तीन पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध हैं। इसमें एक 1.5-लीटर डीजल, 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो- पेट्रोल में उपलब्ध हैं। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड आईएमटी, ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर, सीवीटी और 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स है।

गाड़ी के और फिचर्स

कार के केबिन में 10.25 इंच कनेक्टेड स्क्रीन है। इसमें इंटिग्रेटेड इंफोटेंमेंट सिस्टम और डिजीटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है। ये फीचर्स केबिन को और भी एडवांस बनाती है।

कंपनी के मुताबिक, क्रेटा के बॉडी स्ट्रक्चर को और भी मजबूत किया गया है। इस गाड़ी में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं। गाड़ी में 6 एयरबैग दिए जा रहे हैं। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें है।

यह भी पढ़ें…

Watch Video : हीरो का कमाल, देखिए किस तरह स्कूटर बन जाएगी तीन पहिया गाड़ी

अब बाइक चलाते वक्त पहनें 'जय श्री राम' वाला हेलमेट, जानें खासियत-कीमत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara