
ऑटो डेस्क : सड़क पर सरपट दौड़ती कार तो आप हर रोज ही देखते हैं। आपके घर पर भी यह कार (Car) होगी। लेकिन अब हवा में उड़ने वाली कार (Flying Car) के बारें में भी जान लीजिए। अब आप यह सोच रहे होंगे कि ऐसा भी हो सकता है क्या? तो आपको बता दें कि ऐसा ही होने जा रहा है। 5 से 8 जनवरी, 2023 तक चलने वाला कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) आपके लिए बहुत कुछ लेकर आ रहा है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (Automobiles Industry) में शायद ही ऐसा पहले देखने को मिला हो। इस शो में फॉक्सवैगन नए इलेक्ट्रिक वाहनों से पर्दा उठाने जा रही है। वहीं, ऑडी अपनी वर्चुअल रियलिटी-पावर्ड एंटरटेनमेंट सिस्टम सामने लाने वाली है। इसके अलावा भी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पेश किए जाएंगे, जिनमें कुछ उड़ने वाली भी रह सकती हैं। आस्का (Aska) ने अपनी एक कार को लेकर ऐसा ही दावा किया है।
उड़ने वाली कार देखी है क्या
आस्का (Aska) की तरफ से यह दावा किया गया है कि उसकी उड़ने वाली कार सड़क और आसमान दोनों पर चलेगी। यह 4 सीटर कार है। यह इलेक्ट्रिक टेक-ऑफ एंड लैंडिंग व्हीकल (eVTOL) है। कंपनी व्हीकल के फुल साइज प्रोटोटाइप को अनवील करने जा रही है। यह इलेक्ट्रिक और क्वाडकॉप्टर दोनों है।
शानदार फीचर्स वाली कार
4 सीटर
वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (VTOL)
शॉर्ट टेकऑफ और लैंडिंग (STOL)
रेंज एक्सटेंडर और फुल इलेक्ट्रिक सिस्टम
लिथियम आयन बैटरी+इंजन
400KM तक फ्लाइट रेंज
240 किमी प्रति घंटे तक उड़ने की स्पीड
सड़क पर भी गजब की स्पीड
कंपनी की तरफ से बताया गया है कि ड्राइव मोड में यह कार 112 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड का हाइवे पर दौड़ेगी। जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक, इसकी पहली डिलीवरी लोकल रोड्स के लिए हो रही है। यह इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार कब तक लॉन्च होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है। प्रोटोटाइप पेश करने के बाद कंपनी इस टेक्नोलॉजी पर आगे भी काम जारी रखेगी।
इसे भी पढ़ें
जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं ये 10 कार, वायरस तक कर देते हैं फिल्टर, Photos
2023 में धमाका ! Auto Expo में लॉन्च होंगी मोस्ट अवेटेड 5 कार, लुक-डिजाइन-फीचर्स शानदार
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.