पुलिस पकड़ ले बाइक या कार...रौब झाड़ने से बचें, अपनाएं सिंपल फंडा

Published : Dec 29, 2022, 08:52 PM IST
पुलिस पकड़ ले बाइक या कार...रौब झाड़ने से बचें, अपनाएं सिंपल फंडा

सार

सड़क पर बाइक-कार या स्कूटर लेकर निकल रहे हैं तो ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह पालन करें। जहां तक हो सके नियमों के उल्लंघन से बचें वरना आपका चालान कट सकता है। ऐसी स्थिति में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि किसी तरह की समस्या न हो।

ऑटो डेस्क : कई बार सड़क पर बाइक या कार लेकर निकलने पर ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) की अनदेखी करना भारी पड़ जाता है। इस स्थिति में ट्रैफिक पुलिस आपको पकड़ सकती है और चालान (Challan) काट सकती है। ऐसे में जब भी पुलिस या ट्रैफिक पुलिस आपको नियम तोड़ने पर रोके तो हमेशा ही एक अच्छे नागरिक की तरह व्यवहार करना चाहिए। इस दौरान कुछ बातों का भी ध्यान रखना चाहिए, जिससे किसी तरह की परेशानी खड़ी न हो। आइए जानते हैं ट्रैफिक पुलिस को रोकने पर क्या करें और क्या न करें..

शांत होकर बात करें
जब कभी भी ट्रैफिक पुलिस आपको रोक दे तो भागने की बजाय वहीं रूक जाएं। आप चाहें तो अपनी कार, बाइक या स्कूटर पर बैठे रह सकते हैं लेकिन गाड़ी को बंद कर दें। इसके बाद शांत होकर पुलिस अधिकारी से बात करें और अपनी बात समझाएं।

अच्छे नागरिक की तरह व्यवहार करें
हमेशा ये बात याद रखें कि पुलिसकर्मी भी हमारी तरह ही हैं। हर मौसम में सड़क पर खड़े होकर वे हमारी सुरक्षा में ही तत्पर रहते हैं। ऐसे में जब भी वे आपको रोके तो उनके साथ शालीनता और सम्मान से बात करें। अगर किसी गंभीर नियम का उल्लंघन नहीं किया है तो आपको चेतावनी देकर छोड़ सकते हैं।

गलती हुई है तो सॉरी बोलें
अगर आपने ट्रैफिक रूल्स तोड़ा है तो पुलिस अधिकारी को अपनी बात समझाने की कोशिश करें। उत्तेजित या गुस्सा होने की बजाय जहां तक हो सके विनम्र बने रहे और अपनी गलती के लिए माफी मांगे। इससे बता बन सकती है और पुलिसकर्मी आपको आगे से ऐसा न करने को कहकर छोड़ सकते हैं।

यातायात नियमों का पालन करें
सबसे जरूरी बात कि अगर कोई नियम है तो उसका पालन करना हमारी जिम्मेदारी है। इसी हिसाब से पुलिसकर्मी को अपनी बात करें और आराम से अपनी बात उनको समझाएं। आगे से ऐसी गलती न करने का भरोसा भी दिलाएं।

इसे भी पढ़ें
Year End 2022 : 12 महीने, 12 बदलाव..ऐसा रहा इस साल ऑटो सेक्टर का हाल

बदल गया पुरानी कार खरीदने-बेचने का नियम, जान लें फायदे में रहेंगे

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट