घर में है CNG कार तो न करें ये गलती, इंजन ही नहीं जान का भी रिस्क

सीएनजी कार का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही आपके जान पर भी बन सकती है। इसलिए सीएनजी कार के रखरखाव में कोई भी चूक नहीं करनी चाहिए और किसी तरह की समस्या होने पर मैकेनिक को दिखानी चाहिए।
 

ऑटो डेस्क : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के कारण भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट (Automobile Market) में सीएनजी गाड़ियों (CNG Car) की डिमांड लगातार बढ़ रही है। लेकिन ज्वलनशील होने के चलते बाकी गाड़ियों की अपेक्षा सीएनजी कार का रखरखाव ज्यादा जरूरी होता है। क्योंकि आपकी एक छोटी सी लापरवाही इंजन के साथ जान पर भारी पड़ सकती है। इसलिए अगर घर में सीएनजी कार है तो इनके इस्तेमाल के वक्त कुछ गलतियों से बचना चाहिए। आइए जानते हैं...

CNG मोड में न स्टार्ट करें कार
सीएनजी कार को जब भी स्टार्ट करने जाएं याद रखें कि कार सीएनजी मोड पर न हो। इससे इंजन पर दबाव पड़ता है। कईं कंपनियां तो सीएनजी से स्टार्ट का ऑप्शन ही नहीं देती है। इसलिए जब भी सीएनजी कार स्टार्ट करें उसे पेट्रोल मोड पर ही स्टार्ट करें। थोड़ी दूर जाने के बाद सीएनजी मोड ऑन करें।

Latest Videos

स्पार्क प्लग को नजरअंदाज न करें
सीएनजी कार में स्पार्क प्लग काफ तेजी से घिस जाते हैं। इसलिए समय-समय पर इसे चेक करते रहना चाहिए। आप कार में पेट्रोल बेस्ड स्पार्क प्लग को भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। यह टिकाऊ भी है और पैसे सेविंग करने वाला भी।

ऐसी जगह कभी पार्क न करें
याद रखें कि सीएनजी कार को कभी भूलकर भी गर्मी के दिनों में तेज धूप में पार्क करने से बचें। क्योंकि बाकी गैस की तुलना में सीएनजी गैस जल्दी उड़ जाता है। धूप में कार रखने से केबिन गर्म हो जाता है और कार जल्दी खराब हो सकती है।

लीक टेस्ट की अनदेखी से बचें
जब कभी भी सीएनजी टैंक से रिसाव हो तो लापरवाही न बरते और सतर्क रहें। किसी भी तरह के रिसाव से बचने के लिए हमेशा अलर्ट रहें और फ्यूल टैंक को ओवरफिल न करें। इसलिए अगर कभी भी गैस लीकेज की बदबू हो तो सीएनजी कार का यूज बंद कर दें और तत्काल मैकेनिक को दिखाएं।

इसे भी पढ़ें
माइलेज वाली कारों में इनका बोलबाला, एक बार टैंक फुल कराइए और खूब दौड़ाइए

Tata Tiago EV vs Petrol : जानें कौन सा मॉडल बेस्ट, रेंज-माइलेज और फीचर्स किसका बेहतर


 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल