माइलेज वाली कारों में इनका बोलबाला, एक बार टैंक फुल कराइए और खूब दौड़ाइए
- FB
- TW
- Linkdin
Maruti Suzuki Celerio
हर भारतीय के दिल पर राज करने वाली मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की Celerio का VXi AMT वेरिएंट जबरदस्त माइलेज देने वाली कारों में से एक है। यह 26.68 kmpl का माइलेज देती है। वहीं, इसकी ZXi और ZXi+ AMT वेरिएंट 26 kmpl का माइलेज देती है। जबकि ZXi+ मैनुअल वैरिएंट एक लीटर फ्यूल में 24.97KM तक चलती है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.15 लाख रुपए से 6.94 लाख रुपए तक है।
Honda City e-HEV
इस कार की माइलेज 26.5 kmpl है। इस कार में दमदार हाइब्रिड पावरट्रेन है। अगर इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो भारतीय मार्केट में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.92 लाख रुपए है।
Maruti Suzuki Wagon R
वैगन आर की माइलेज 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर की है। 5.45 लाख रुपए से 7.08 लाख रुपए में इसे खरीद सकते हैं। इस कार में दो इंजन ऑप्शन है। पहला 67hp 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 90hp वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन..। वैगन आर का सीएनजी वेरिएंट भी कमाल का माइलेज देता है। एक किलो फ्यूल में 34.04 किलोमीटर की माइलेज देती है।
Maruti Suzuki Dzire
मारुति सुजुकी डिजायर में .2-लीटर K12N पेट्रोल इंजन है। इस कार की माइलेज 24.14 kmpl है। भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 6.24 लाख रुपए से लेकर 9.18 लाख रुपए तक है। इस कार को काफी पसंद भी किया जाता है।
Maruti Suzuki Baleno
मारुति सुजुकी बलेनो भी जबरदस्त माइलेज देती है। इस कार की माइलेज 22.94 kmpl है। इस कार में 2.2-लीटर के 4-सिलेंडर DualJet K12N पेट्रोल इंजन है। यह 90hp का पावर आउटपुट देता है। इसकी कीमत 6.35 लाख रुपए से 9.49 लाख रुपए तक है।
इसे भी पढ़ें
बदल गया पुरानी कार खरीदने-बेचने का नियम, जान लें फायदे में रहेंगे
जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं ये 10 कार, वायरस तक कर देते हैं फिल्टर, Photos