Bajaj की इस बाइक पर मिल रही है भारी छूट, मात्र 3,699 रुपए में घर ले जाएं घर

4 हजार से भी कम दाम में शानदार माइलेज वाली Bajaj Platina को घर लाया जा सकता है। बाइक के खरीद पर 5 फ्री सर्विसिंग और 5 साल तक की फ्री वार्ंटी भी दी जा रही है।

नई दिल्ली. बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो बजाज लाया है खास ऑफर जिसमें मात्र 4 हजार से भी कम दाम में शानदार माइलेज वाली Bajaj Platina को घर लाया जा सकता है। ज्यादा माइलेज और कम्फर्ट के लिए ग्राहकों के बीच मशहूर Platina की दो वैरियंट बाजार में ऑफर के साथ उतारा गया है। इसको घर लाने के लिए जाना होगा नजदीकी शोरूम पर, जहां कम दाम में आपको मिलेगी यह शानदार बाइक।

Latest Videos

मिल रहा है खास ऑफर

Bajaj के आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही फायदा ही फायदा  विज्ञापन में के मुताबिक ऑफर्स बजाज की नई CT110 और Platina HGear 110 पर दिया जा रहा है। दोनों के खरीदने पर कंपनी के तरफ से करीब 2 हजार रुपए की छूट दी जा रही है। बाइक के खरीद पर 5 फ्री सर्विसिंग और 5 साल तक की फ्री वारंटी भी दी जा रही है। साथ ही कंपनी EMI पर बाइक को खरीदने के लिए डाउनपेमेंट 3,699 रुपए जमा कर बाइक को घर ले जा सकते हैं। प्रोसेसिंग फी भी जीरो रखी गई है। 

 दमदार इंजन

Bajaj CT110 की कीमत 39,994 रुपए से 44,352 रुपए (Ex-Showroom) के बीच रखी गई है। वहीं बात करें Platina HGear 110 की कीमत  50,899 रुपए (Ex-Showroom)है। दोनों बाइक की इंजन दामदार 115cc की हैं। इनसे 7000rpm पर 8.6 bhp की पॉवर पैदा करता है।   

ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम पर जाकर पता कर सकते हैं। इसके अलावां कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट https://www.bajajauto.com/motor-bikes पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना