
ऑटोमोबाइल डेस्क: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड वर्तमान में काफी ज्यादा बढ़ गई है। Ola और TVS जैसी कम्पनियां धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही हैं। लेकिन, इसी बीच एक कंपनी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। भारतीय ब्रांड एथर एनर्जी (Ather Energy) ने कुल 4,00,000 स्कूटर सेल करके बड़ा धमाका कर दिया है। साल 2025 के स्टार्टिंग 7 महीनों में एथर की दनादन बिक्री हुई है। वाहन पोर्टल के आंकड़े के अनुसार, एथर ने अपना पहला ई-स्कूटर साल 2018 में मार्केट में उतारा था और अब जुलाई 2025 तक इस कंपनी ने 402,207 यूनिट बेच दी है।
भारत में Ather कंपनी 4 अलग-अलग मॉडल सेल करती है, जिसमें Ather 450X, Ather Rizta, Ather 450 Apex और Ather 450S शामिल हैं। इस ब्रांड का सबसे सस्ता स्कूटर Ather Rizta है। इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,00,000 रुपए है। वहीं, कंपनी का सबसे महंगा स्कूटर Ather Apex है, जिसकी कीमत 1.90 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।
ये भी पढ़ें- Amazon की धमाकेदार डील! MRP रेट से 19% सस्ता मिल रहा ये e-Scooter, EMI की सुविधा भी उपलब्ध
Ather ब्रांड के सबसे पॉपुलर ई-स्कूटर की बात करें, तो उसमें Ather Rizta का नाम पहले नंबर पर आता है। साल 2024, अप्रैल में इस स्कूटर को कंपनी ने लॉन्च किया था और तब से इसकी बिक्री 1 लाख से अधिक हो चुकी है। मौजूदा समय में हर महीने इस स्कूटर की कुल सेलिंग में 60 प्रतिशत से अधिक का योगदान देता है। यह एक फ्लैगशिप स्कूटर है, जो तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। पहला वेरिएंट Rizta S है, जिसकी कीमत 99,999 रुपए है। दूसरा वेरिएंट Rizta Z 2.9 है, जिसकी कीमत 114,500 रुपए और तीसरा Rizta Z 3.7 की कीमत 142,000 रुपए है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये स्कूटर 123 KM से लेकर 149 KM रेंज देने में सक्षम है।
कंपनी ने 1 जुलाई, 2025 को अपने Rizta स्कूटर की रेंज अधिक करने के लिए S वेरिएंट को मार्केट में उतारा। यह स्कूटर 3.7kWh बैटरी पैक के साथ आता है। यह फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर की IDC रेंज देने की क्षमता रखता है। इसकी शुरुआती कीमत 1,37,047 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। इसमें सेफ्टी और कंफर्टेबल के हिसाब से शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसे अन्य स्कूटरों के जैसे Ather Grid नामक फास्ट चार्जिंग नेटवर्क से चार्ज किया सकता है।
ये भी पढ़ें- ₹117000 कीमत और 116 KM रेंज, काइनेटिक ने धांसू e-Scooter के साथ मार्केट में की धमाकेदार वापसी