ABS सिस्टम की ABCD...कार ही नहीं बाइक में भी होता है यह फीचर, जानें कैसे बचाता है आपकी जान

साल 2020 के बाद बनने वाले सभी व्हीकल्स में एबीएस सिस्टम अनिवार्य कर दिया गया है। इसकी मदद से एक्सीडेंट होने का जोखिम कम हो जाता है। सिर्फ कार ही नहीं, बाइक में भी यह फीचर यूज किया जाता है।

ऑटो डेस्क : जब भी हम फोर व्हीलर्स खरीदने जाते हैं तो सेफ्टी फीचर्स का ध्यान जरूर रखते हैं। कारों और बाकी वाहनों में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एबीएस सिस्टम लगाया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाइक में भी एबीएस फीचर्स (ABS Feature) होता है। दरअसल, कार की तुलना में बाइक से चलना काफी खतरे वाला होता है। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए साल 2020 के बाद बनने वाले सभी व्हीकल्स में एबीएस सिस्टम अनिवार्य कर दिया गया है। आइए जानते हैं आखिर एबीएस फीचर क्या होता है और यह एक्सीडेंट से कैसे बचाता है..

एबीएस एक पार्ट नहीं बल्कि पूरी यूनिट

Latest Videos

एबीएस सिस्टम एक पार्ट नहीं बल्कि कई पार्ट से मिलकर बना होता है। इसमें स्पीड सेंसर, वॉल्व, हाइड्रोलिक कंट्रोल यूनिट और इलेक्ट्रिक कंट्रोल यूनिट जैसे पार्ट्स होते हैं। इन्हीं को मिलकर एक यूनिट बनती है, जिसे एबीएस यूनिट कहते हैं।

बाइक में एबीएस फीचर न हो तो क्या होगा

अगर किसी बाइक में एबीएस फीचर नहीं है तो एक्सीडेंट के समय जान जा सकती है। दरअसल, एबीएस सिस्टम न होने से जब भी अचानक से ब्रेक लगाते हैं तो बाइक फिसलने का खतरा रहता है। वहीं, अगर एबीएस सिस्टम मौजूद है तो बाइक का बैलेंस बिगड़ने का जोखिम कम हो जाता है। इसका मतलब बेहतर कंट्रोलिंग के लिए एबीएस काफी जरूरी होता है। इससे एक्सीडेंट होने का खतरा बेहद कम होता है।

सेफ्टी के लिए एबीएस जरूरी

अगर एबीएस सिस्टम बाइक में नहीं है तो जब भी आप अचानक से ब्रेक लगाते हैं तो ब्रेक चिपक जाते हैं और बाइक फिसल जाती है। लेकिन अगर एबीएस है तो अचानक से ब्रेक लगाने पर बाइक फिसलती नहीं है और सुरक्षित रुक जाती है।

एबीएस सिस्टम कैसे काम करता है

जब भी आप एबीएस फीचर वाली बाइक में अचानक से ब्रेक लगाते हैं, तब तत्काल इसकी सूचना ECU यानी Electronic Control Unit में पहुंच जाती है। इसके बाद ईसीयू एक्टिव हो जातै है और किस पहिए पर कितना ब्रेक लगाना है, यह तय करने के बाद बाइक को आराम से रोक देता है।

इसे भी पढ़ें

सिर्फ 30,000 में आ रहीं Bajaj Pulsar और Yamaha Gladiator जैसी Bikes, इससे सस्ता और क्या चाहिए

 

धूम मचाने आ गईं Yamaha की एक से बढ़कर एक धांसू बाइक्स, Photos में देखें अट्रैक्टिव लुक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी