Hero Xtreme और TVS Sport
बजट कम है और सस्ती बाइक की तलाश है तो सेकेंड हैंड बाइक सेलिंग साइट 'बाइक देखो' के अनुसार, सिर्फ 30,000 रुपए में Hero Xtreme और TVS Sport जैसी दमदार मॉडल बिक रही है। हीरो, बजाज और टीवीएस के कई मॉडल्स इस रेंज में आ रही हैं। हालांकि इन सेकेंड हैंड बाइक को खरीदने से पहले किसी एक्सपर्ट की राय जरूर लें।