Buell SuperTouring 1190 debut, दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन टूरिंग बाइक का दावा

Buell SuperTouring 1190 बाइक को बीएमडब्ल्यू आर 1250 (BMW R 1250) और नई होंडा एनटी 1100 (Honda NT1100) जैसी अन्य टॉप-स्पेक टाउटिंग बाइक को कड़ी टक्कर देने के हिसाब से तैयार की गई है। वहीं इसकी निगाह एडवेंचर-कम-टूरिंग हार्ले-डेविडसन के बाजार पर भी है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2022 7:36 AM IST

ऑटो डेस्क। बुएल मोटरसाइकिल का नया टूरिंग मॉडल प्रोटोटाइप बुएल सुपरटूरिंग 1190 (Buell SuperTouring 1190) डेटोना बाइक वीक 2022 (Daytona Bike Week 2022 ) में अपनी आधिकारिक शुरुआत कर रहा है। कंपनी ने बड़ा दावा किया है कि यह 'दुनिया की सबसे तेज उत्पादन टूरिंग बाइक' होने जा रही है। कंपनी आज यानि 5 मार्च के बाद में सुपरटूरिंग 1190 मॉडल के लिए उत्पादन स्लॉट के लिए रिजर्वेशन शुरू करेगी।

ये भी पढ़ें-  रिपोर्ट: आने वाले अगले 3 सालों में 45 हजार रुपए तक महंगे होंगे Electric Scooters, पढ़ें पूरी डिटेल

बीएमडब्ल्यू,होंडा  की टॉप बाइक से करेगी मुकाबला
Buell SuperTouring 1190 बाइक को बीएमडब्ल्यू आर 1250 (BMW R 1250) और नई होंडा एनटी 1100 (Honda NT1100) जैसी अन्य टॉप-स्पेक टाउटिंग बाइक को कड़ी टक्कर देने के हिसाब से तैयार की गई है। वहीं इसकी निगाह एडवेंचर-कम-टूरिंग हार्ले-डेविडसन के बाजार पर भी है। बता दें कि इनमें से ज्यादातर बाइक्स भारतीय बाजार में पहले से ही बिक रही हैं।
ये भी पढ़ें-  लॉन्च हुई 2022 Mercedes Maybach S-Class, जानें कीमत और दमदार फीचर्स

Latest Videos

1190cc का इंजन
मोटरसाइकिल के सेंटर में एक 1190cc वी-ट्विन इंजन दिया गया है। जो इसे 185 bhp की अधिकतम पावर जनरेटदन करने के लिए रेट किया गया है जो 101Ib-ft/137Nm के टार्क के साथ सपोर्टिट  है। ट्रांसमिशन ऑप्शन एक 6-स्पीड यूनिट है।

ये भी पढ़ें-  Maruti लॉन्च करेगी नई अर्टिगा और ब्रीजा, देखें दोनों में कितना है अंतर, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

कीमत
मोटरसाइकिल की कीमत 21,995 अमेरिकी डॉलर (₹16.65 लाख रुपए) रखी गई है । इसका साल 2022 के सितंबर से नवंबर में उत्पादन शुरू हो जाएगा। हालांकि, इसके जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने की संभावना नहीं है।

बुएल मोटरसाइकिल कंपनी के सीईओ बिल मेल्विन (Bill Melvin, CEO of Buell Motorcycle Co) ने कहा, "हमने बुएल डीएनए ग्राहकों को समझा और परखा है। इसे टूरिंग सेगमेंट के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है। कंपनी ने बताया कि एक टॉपलाइन टूरिंग बाइक विकसित की जो अमेरिकी बाजार को स्पीड, हैंडलिंग और performance में ले जाएगी।"
ये भी पढ़ें-  Stellantis करेगी 75 Fully electric vehicles लॉन्च, Jeep suv, रैम पिकअप ट्रकों के साथ मिलकर पेश करेगी ईवी

"बुएल सुपरटूरिंग 1190 डिजाइन के साथ एक next level touring bike है जो अमेरिकी टूरिंग मोटरसाइकिलों में नया कॉम्पीटिशन पैदा करेगी। इसके साथ ही, supply chain  में बाधाओं के बावजूद, अपने टारेगट प्रोडक्शन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। 

नई सुपरटूरिंग 1900 के अलावा, कंपनी नए बुएल बाजा डीआर (ड्यून रेसर) को भी पेश करने जा रही है। इसे 'दुनिया की सबसे तेज उत्पादन डर्टबाइक' (world’s fastest production dirtbike) के रूप में जाना जाता है।

ये भी पढ़ें-  Yamaha की स्कूटर में Honda का इंजन, दोनों कंपनियों ने मिलकर बनाई यूनिक टू व्हीलर, कीमत भी बहुत कम

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म