- Home
- Auto
- Cars
- Maruti लॉन्च करेगी नई अर्टिगा और ब्रीजा, देखें दोनों में कितना है अंतर, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स
Maruti लॉन्च करेगी नई अर्टिगा और ब्रीजा, देखें दोनों में कितना है अंतर, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स
ऑटो डेस्क । मारुति सुजुकी इस साल दो नई गाड़ियों को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने बीते दिनों ही बलेनो का फेसलिफ्ट मॉडल और नई वैगनआर को बाजार में उतार दिया है। वहीं कंपनी इस महीने की मध्य तारीख से पहले अपनी 2 और कारों को नए रुप रंग में पेश करने जा रही है। कंपनी एमपीवी अर्टिगा और ब्रीजा के अपडेटेट मॉडल पेश करने जा रही है। इन दोनों कारों के नए वेरिएंट का कस्टमर को लंबे समय से इंतजार कर रहे है। देखें मारूति की नई कारों की डिटेल...
- FB
- TW
- Linkdin
नई अर्टिगा
मारूति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट मॉडलकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि ताजा जानकारी के मुताबिक इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। वहीं नए फीचर्स के लिए कस्टमर को बढ़ी कीमतें चुकानी पड़ सकती है।
इस MPV की बेस मॉडल की कीमत 7.97 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नई अर्टिगा के केबिन में नए रंग की अपहोल्स्ट्री और 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जाने की सूचना है।
मारूति सुजुकी अर्टिगा में मिले वाले फीचर्स में एप्पल कारप्ले के साथ एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कलर्ड मल्टी-इंफो डिस्प्ले, कीलेस एंट्री (Android Auto with Apple CarPlay, Wireless Phone Charger, Automatic Climate Control, Colored Multi-Info Display, Keyless Entry) के साथ पुश बटन स्टार्ट और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं। इसमें दो एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स सेफ्टी फीचर्स भी दि जाएंगे।
मारुति सुजुकी नई ब्रेजा लॉन्च करने जा रही है। वहीं जानकारी के मुताबिक कंपनी पेट्रोल के साथ CNG वेरिएंट भी पेश करेगी। कंपनी इसे अप्रैल 2022 तक लॉन्च कर सकती है। मारुति सुजुकी इसके डीजल इंजन के ऑप्शन के तौर पर सीएनजी, फ्लेक्स-फ्यूल और हाइब्रिड पावरट्रेन (Flex-fuel and hybrid powertrains) लॉन्च करना चाहती है। वहीं कंपनी हर सेगमेंट में सीएनजी वेरिएंट पेश करने पर काम कर रही है।
कई बार किया गया स्पॉट
Maruti Suzuki Brezza कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के मुकाबले नई Maruti Suzuki Brezza में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। New Vitara Brezza को 48V SHVS हाइब्रिड सिस्टम दिया जा सकता है। नई कार इस समय मौजूद सभी कंपनियों के इस सेंगमेंट कार को कड़ी टक्कर देगी। ये कार पहले से ज्यादा पावरफुल और फ्यूल एफिसिएंट होगी। वहीं इसमें कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। लॉन्च से पहले 2022 Maruti Suzuki Vitara Brezza की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई है।
कार के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर सहित कई फीचर्स सामने आ गए हैं। न्यू-जेनरेशन विटारा ब्रेजा में एक्सटीरियर डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें अब डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप (Dual-pod projector headlamp setup) ऑफर किया गया है।
एक्सटीरियर- इंटीरियर फीचर्स
लीक तस्वीरों के आधार पर न्यू-जेनरेशन ब्रेजा में एक्सटीरियर डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें अब डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप (Dual-pod projector headlamp setup) ऑफर किया गया है। एसयूवी में LED DRL भी इंटीग्रेट किए जाएंगे। इसकी सिंगल स्लेट ग्रिल में दो यू आकार के chrome insert दिए जाएंगे। इसके साथ ही नया डुअल-टोन फ्रंट बम्पर, फॉग लाइट, और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग (Dual-tone front bumper, fog lights and black body cladding) होगी। इसके साइड प्रोफाइल में नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, नई रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट ए, बी, और सी-पिलर्स भी दिए जाएंगे।