
ऑटो डेस्क : इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसी वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियां समय-समय पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर करते रहते हैं। अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो Ather 450s को 20 हजार रुपए सस्ते में खरीद सकते हैं। कंपनी ने प्रो पैक के साथ आने वाले मॉडल की कीमत 25 हजार रुपए तक सस्ती कर दी है। आइए जानते हैं इस Electric Scooter की खूबियां और डिस्काउंट के बाद कीमत...
Ather 450s की कीमत
एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 97, 500 रुपए से शुरू होती है। बेंगलुरु में इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीम 1.09 लाख रुपए है। Ather 450s का भारतीय मार्केट में मुकाबला 1.15 लाख कीमत वाले 2024 Bajaj Chetak Urbane स्कूटर, 1.23 लाख की कीमत वाले TVS iQube और 1.20 लाख वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air से होती है। यह स्कूटर कई खूबियों से लैस है।
Ather 450s की खूबियां
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 2.9 kWh की बैटरी दी है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह स्कूटर 115 किलोमीटर तक जा सकती है। इसमें 5.4 kW का मोटर मिलता है। यह स्कूटर 3.9 सेकंड्स में 0 से 40 की स्पीड पकड़ सकती है। 90 kmph की टॉप स्पीड के साथ आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को 6 घंटे 36 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं।
एथर प्रो पैक के फायदे
एथर कंपनी के प्रो पैक के साथ कस्टमर्स को राइड असिस्ट, बैटरी प्रोटेक्ट और तीन सालों के लिए फ्री एथर कनेक्ट जैसी सुविधाएं मिल रही है। एथर के इस स्कूटर को खरीदने के लिए यह परफेक्ट टाइम बताया जा रहा है। इस वक्त अगर इस स्कूटर को खरीदते हैं तो सस्ते में मिल जाएगी। एथर के इस तरह के ऑफर को ओला स्कूटर्स के लिए झटका माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
Maruti की 6 कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कितनी सस्ती कौन सी कार
देश की सबसे छोटी EV टाटा Punch लॉन्च, जानें माइलेज से कीमत तक सबकुछ
Bikes news in Hindi: Read latest bike launches news, bike reviews, specifications, features & bike price news - Asianet News Hindi