नए रुप रंग में आ गई Honda Activa 125 प्रीमियम एडिशन, देखें इसका जुदा अंदाज

Honda Activa 125 Premium Edition को डुअल-टोन बॉडी कलर दिया गया है, जो साइड पैनल के साथ फ्रंट कवर तक फैला है। इसके अलावा, स्कूटर में  ब्लैक फ्रंट सस्पेंशन के साथ इसका इंजन का कलर भी ब्लैक किया गया है।  स्कूटर के एलईडी हेडलैंप पर ड्यूल टोन भी नजर आता है।
 

ऑटो डेस्क, Honda Activa 125 Premium Edition launched : होंडा ने मंगलवार 7 दिसंबर को भारतीय बाजार में नया एक्टिवा प्रीमियम एडिशन स्कूटर लॉन्च कर दिया है। नया स्कूटर दो डुअल टोन कलर ऑप्शन- पर्ल अमेजिंग व्हाइट विद मैट मैग्निफिशेंट कॉपर मैटेलिक और मैट स्टील ब्लैक मैटेलिक के साथ मैट अर्ल सिल्वर मैटेलिक में पेश किया गया है। इसे ड्रम अलॉय के लिए ₹78,725 और डिस्क वेरिएंट (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के लिए ₹82,280 में पेश किया गया है।

अट्रेक्टिव कलर्स ने जमाया रंग 
इस मौके सेल्स और मार्केटिंग हेड यादविंदर सिंह गुलेरिया, ने कहा कि  लाखों भारतीयों इसे अपनाया है। एक्टिवा ने देश भर में टूव्हीलर ग्राहकों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा किया है। एक्टिवा 125 Premium Edition के लॉन्च के साथ, हम कुछ खास डिजाइन, और कलर्स लेकर आए हैं।  ये इस स्कूटर को और भी खास बनाते हैं। 

Latest Videos

फीचर्स नहीं बदले गए  
नई एक्टिवा में मात्र कॉस्मेटिक अपडेट ही किए गए हैं, बाकि फीचर्स एक्टिवा 125 जैसे ही है। स्टाइल अपडेट की बात करें तो स्कूटर को डुअल-टोन बॉडी कलर दिया गया है, जो साइड पैनल के साथ फ्रंट कवर तक फैला है। इसके अलावा, स्कूटर में अन्य महत्वपूर्ण बदलावों में ब्लैक फ्रंट सस्पेंशन के साथ इसका इंजन का कलर भी ब्लैक किया गया है।  स्कूटर के एलईडी हेडलैंप पर ड्यूल टोन भी नजर आता है।  इसमें बॉडी कलर्ड ग्रैब रेल और प्रीमियम ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो वास्तव में इसे खास बनाते हैं। इसमें टेल लैंप पर एक्टिवा 125 एम्बॉसिंग है।

शानदार लुक करेगा ग्राहकों को उत्साहित 
“अपने लॉन्च के बाद से, ब्रांड एक्टिवा ने लगातर नए मुकाम हासिल किए हैं। भारत में  होंडा ने अपने वाहनों में जबरदस्त परफारमेंस दिया है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ अत्सुशी ओगाटा (Atsushi Ogata) ने कहा, new Activa125 Premium Edition अपने शानदार लुक के साथ एक बार फिर ग्राहकों को उत्साहित करने के लिए तैयार है।" 

ये भी पढ़ें- 
FORD लाएगा लेटेस्ट तकनीक वाला ELECTRIC VEHICLE, दुनियाभर में पूरी करेगा BATTERY की डिमांड
2021 Volkswagen Tiguan लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स वाली कार की कीमत 32 लाख से शुरू
Royal Enfield 650 ,भारत में बस दो मिनट में बिक गईं सभी बाइक, देखें एनिवर्सरी एडिशन में ऐसा क्या था
Tata ने भी किया bumper discount का ऐलान, इन मॉडलों पर मिलेगी बड़ी छूट , 1 जनवरी से बढ़ाने जा रही

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM