India Bike Week 2021 : नई Honda CB300R BS6 पेश, देखें इसका दमदार इंजन और फीचर्स

CB300R के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसमें पहले के ही जैसे 286सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 30.4 पीएस की पावर जेनरेट करता है। इसकी अनुमानित कीमत 2,50,000 से 2,75,000 ( एक्स  शोरूम) हो  सकती है।

ऑटो डेस्क, India Bike Week 2021 :  होंडा ने अपनी CB300R का BS6 मॉडल पेश कर दिया है। नई CB300R को भारत में ही असेंबल किया जाएगा, इसे जनवरी 2022 में भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। कंपनी की दी गई जानकारी के मुताबिक इसे ब्रांड के प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से रीटेल किया जाएगा। वहीं कंपनी ने Honda H'Ness CB350 के एनिवर्सरी एडिशन को भी लॉन्च कर दिया है।

BS6 होंडा CB300R  लॉन्च
होंडा CB300R neo-retro style की नेकेड मोटरसाइकिल है, इसमें 286 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाता था, ये BS4 टेक्नालॉजी वाला था। केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 से BS4 वाहनों की सेल पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद होंडा ने इस बाइक की बिक्री बंद कर दी थी। होंडा भारत के अलावा अन्य देशों में इस मोटरसाइकिल को BS6 या Euro5 स्टेंडर्ड के हिसाब से सेल कर रही है। वहीं नई CB300R के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इसमें पहले के ही जैसे 286सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, इंजन दिया गया है, जो 8000 आरपीएम पर 30.4 पीएस की पावर जेनरेट करता है। इसकी अनुमानित कीमत 2,50,000 से 2,75,000 हो सकती है।

Latest Videos

H’Ness CB350 एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च

H'Ness CB350 Anniversary Edition : वहीं  होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने H’Ness CB350 एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च कर दिया। 2021 इंडिया बाइक वीक के दौरान दोनों ही मोटरसाइकिल को लॉन्च किया गया है।  होंडा की ये मोटरसाइकिल देश में पहले भी सेल के लिए उपलब्ध थी, हालांकि BS6 नियमों के लागू हो जाने के बाद HONDA CB300R की सेल भारत में बंद कर दी गई थी। कंपनी ने इसके इंजन को बदल दिया है, ये बाइक अब देश में लागू BS6 नियमों का पालन करती है। 

होंडा H’Ness CB350 में मिलेंगे नए फीचर्स
होंडा इस स्पेशल एडिशन बाइक्स में कई फीचर्स बदले गए हैं। होंडा H’Ness CB350 के एनिवर्सरी एडिशन में नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसे मोबाइल फ्रेंडली बनाया गया  है। इसमें कॉस्मैटिक बदलाव भी किए गए हैं। इसमें नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसका स्टाइल अग्रेसिव किया गया है।

ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price, 4 Dec 2021, आपके शहर के पेट्रोल और डीजल के दामों में क्या हुआ बदलाव, यहां देंखें
खुशी से झूम उठेगा आपका बच्चा, Tesla ने लॉन्च की चाइल्ड स्पेशल Electric bike, कीमत 1.42 लाख
Auto sector सहित Electronics industry को भारी नुकसान, Parliament में केंद्रीय मंत्री ने बताया
2021 India Bike Week : Honda की ये दो दमदार मोटर साइकिल धूम मचाने को तैयार, देखें इसका दमदार इंजन 
रूस की हथियार बनाने वाली कंपनी ने डिजाइन की 3 पहियों की Electric car UV-4, देखें इसके जबरदस्त फीचर्स

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts