TVS Apache 165 'रेस परफॉर्मेंस' रास्ता भटकने ही नहीं देगी, कनेक्ट ऐप में मिलेगी What3words सेफ्टी फीचर्स

टीवीएस कनेक्ट ऐप में What3words सेफ्टी फीचर्स दिया है। इस सेफ्टी फीचर्स में तीन शब्दों का इस्तेमाल करके किसी भी लोकेशन को नेविगेट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से ग्राहकों को आधुनिकरण की तरफ ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।

ऑटो डेस्क, TVS Apache 165 Race Performance Edition to be launched soon । टीवीएस कंपनी नेक्सट ईयर 2022 में TVS Apache 165 रेस परफॉर्मेंस एडिशन मोटरसाइकिल को जल्द लॉन्च करने के लिए तैयार है। टीवीएस ने इसका ऑफिसियली टीज जारी  किया  है। इस वीडियो में अपाचे बाइक की रेस की झलक दिखाई दी है।  इस बाइक को 'आरपी ' यानी रेस परफॉर्मेंस नाम का टैग दिया गया है। 
The power to defy time itself, could be yours to wield. Stay tuned for the big reveal. pic.twitter.com/laamou9F8S

टीवीएस ने जारी किया टीज
टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपकमिंग मोटरसाइकिल को टीज किया है।  कंपनी ने आगामी बाइक का एक छोटा टीज़र वीडियो “RP” या “रेस परफॉर्मेंस” टैग के साथ शेयर किया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाली TVS बाइक Apache 165 RP होगी, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 

Latest Videos

ट्रैक-फ्रेंडली साइकिल पार्ट्स
नई अपाचे 165 आरपी पहले से ज्यादा एडवांस होगी, इसमें ट्रैक-फ्रेंडली साइकिल पार्ट्स भी दिए जा सकते हैं। इसमें 160cc Apache RTR 4V इंजन दिया जा सकता है, जो 17.6bhp की मैक्सिमम पावर और 14.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन में 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश यूनिट दी जा सकती है। 
RTR से RP में बदलने जा रही बाइक
कंपनी अपने इस ब्रांड नाम को RTR से RP में बदलने जा रही है। अपाचे आरटीआर 165 आरपी में एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन, पहले से ज्यादा परफॉरमेंस वाला राइडर एर्गोनॉमिक्स, एक स्लिपर क्लच और डुअल चैनल एबीएस दिया जा सकता है। 160 4वी स्पेशल एडिशन में एडजस्टेबल हैंड लीवर, राइड मोड, टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट जैसे फीचर्स पहले मौजूद हैं। 

What3words सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने ऐलान किया है कि टीवीएस कनेक्ट ऐप में What3words सेफ्टी फीचर्स दिया जा रहा है। इस सेफ्टी फीचर्स में तीन शब्दों का इस्तेमाल करके किसी भी लोकेशन को नेविगेट करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए से कस्टमर को लेटेस्ट टेक्नालॉजी देने की दिशा में कंपनी आग बढ़ रही है। नई अपाची 165 आरपी बेहतरीन सुविधाओं से लैस होगी, लॉन्चिंग के बाद यह बजाज पल्सर 150 और यामाहा FZ16 जैसी बाइक से मुकाबला करेगी। 

ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price Today, 23 Dec 2021: इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल- डीजल की कीमतों में इजाफा, देखें रेट
कमाल का है Tesla का Auto Pilot सिस्टम, जानिए कैसे कार में हुआ Tesla Baby का जन्म
मारूति की ये बेहद सस्ती 7 सीटर कर ले जाएं 10 हजार की मंथली EMI पर, Commercial भी कर सकते हैं
Round up 2021 : करोड़ों की कीमत वाली लग्जरी कारें हुई लॉन्च, देखें 10 कारों के धांसू फीचर, दमदार इंजन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM