वाहन को भी लग जाती है ठंड, startहोने में हो रही परेशानी तो अपनाएं ये आसान टिप्स

सर्दियों के मौसम में यदि सुबह कहीं जाना हो तो ये समस्या गंभीर बन जाती है।  ठंड (winter month) में कोहरा छाने की वजह से इंजन, प्लग में नमी आ जाती है। इंजन को हीट होने में समय लगता है। ये समस्या बाइक-मोपेड (bike-moped) के साथ कारों में भी देखने को मिलती है। 

ऑटो डेस्क, Winter car tips: इस समय सर्दी का सितम जारी है। हड्डियां अकड़ी जा रही हैं, मौसम ऐसा है कि हाथों को किसी काम करने से पहले रगड़कर गरम जरुर करना पड़ता है। वहीं इस मौसम में ठंड बढ़ने के साथ ही वाहन स्टार्ट नहीं होने का समस्या आम हो जाती है। दरअसल temperature कम होने और हवा में नमी होने के चलते बैटरी पर असर पड़ता है। ज्यादातर मामलों में self start होने वाली गाड़ियां सुबह के वक्त बिना kick लगाए चालू नहीं होती है।


सर्दियों के मौसम में यदि सुबह कहीं जाना हो तो ये समस्या गंभीर बन जाती है। दरअसल ठंड (winter month) के सीजन में कोहरा छाने की वजह से इंजन, प्लग में नमी आ जाती है। इस वजह से इंजन की हीट होने में समय लगता है। ये समस्या बाइक-मोपेड (bike-moped) के साथ कारों में भी देखने को मिलती है। यदि आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका वाहन दुरुस्त रहेगा। 

Latest Videos

गैराज में रखें वाहन  
ठंड बढ़ने का साथ ही वाहन स्टार्ट नहीं होने का समस्या आम हो जाती है। दरअसल टैम्परेचर कम होने और हवा में नमी होने के चलते बैटरी पर असर पड़ता है। ज्यादातर मामलों में सेल्फ स्टार्ट होने वाली गाड़ियां सुबह के वक्त बिना किक लगाए चालू नहीं होती है। इसका उपाय आसान है, गाड़ी को ढ़ककर रखें, गैराज में ठंडी हवा का प्रवेश रोके, गाड़ी निकालने के कुछ पहले गैराज की लाइट ऑन कर देंगे तो इसकी गर्मी से नमी का वाष्पीकरण हो सकेगा। वहीं पुरानी बैटरी अक्सर समस्या उत्पन्न करती है। बैटरी को सही समय रिप्लेस करेंगे तो इस समस्या से बेहतर तरीके से निपटा जा  सकता है। 

ढीला ना रखें ब्रेक 
सर्दियों में Brakes और  Suspension को चेक करना जरुरी है। कोहरे की वजह से सामने से आ रहा वाहन दिखाई नहीं देता है। ऐसे में आनन-फानन में ब्रेक लगाने की जरुरत होती है। इसके लिए जरुरी है कि ठंड आते ही ब्रेक जरुर दुरुस्त करा लें। वहीं ओस की वजह से सड़कों पर नमी होती है, इससे वाहनों का फिसलने का भी खतरा बना रहता है।  इससे बचने के लिए  ब्रेक और सस्पेन्शन को चेक करवाना जरूरी है। घर से निकले से पहले सुनिश्चित करें कि आपका ब्रेकिंग सिस्टम सही से काम कर रहा हो।

एयर प्रेशर कराएं चेक
ठंड के सीजन में बाइक हो या कार टायरों की देखभाल करना बेहद जरुरी है। टायर ठंडी सड़कों पर दौड़ते हैं, कहीं फिसलन भी हो सकती है, इसलिए यदि टायर घिस गए हों तो रिस्क ना लें, टायर सही समय पर चेंज करा लें। घर से निकलने के पहले टायर का एयर प्रेशर जरुर चेक कर लें। टायर ट्यूबलैस भी हो तो उसमें हवा का दवाब कंपनी की गाइडलाइन के मुताबिक ही रखे। 

खुद का भी रखें ध्यान 
सर्दियों में राइडिंग के लिए निकल रहे हैं तो गरम कपड़े पहन कर ही घर से निकलें, हेलमेट तो कंपलसरी है, बावजूद इसके कानों और सिर में हवा ना लगे इसका प्रबंध कर लें। हैंड गल्ब्ज का उपयोग करें। कार में जा रहे हैं तो शीशा बंद रखें। वाइपर चलाते रहे, जिससे सामने की विंड स्क्रीन साफ रहे। पैरों में जूते मोज पहने रहेंगे तो बहुत बेहतर होगा। 

ये भी पढ़ें-
घर पर ही चार्ज करें Electric vehicle, सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन के लिए लायसेंस जरुरी नहीं, देखें डिटेल
Tata Safari डार्क एडिशन देखकर रहे जाएंगे दंग, कंपनी ने जारी किया टीजर वीडियो, देखें इसके फीचर्स
8 सीटर कार में 6 Airbags होंगे जरुरी, इस महीने से लागू हो जायेगा नियम, बढ़ जायेगी कारों की कीमतें
भारत में केवल 5 Tesla कारें, अंबानी की है फेवरेट, बॉलीवुड की ये दो हस्ती भी हैं मालिक, देखें सबसे पहला

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts