Yezdi इस तारीख को करने जा रही भारत में वापसी, Classic Legends ला रहा Royal Enfield का सबसे बेहतरीन ऑप्शन

Yezdi के भारत में तीन मॉडल लॉन्च करने की उम्मीद है, जिसमें एक एडवेंचर मोटरसाइकिल, एक रोडस्टर और एक स्क्रैम्बलर शामिल होगी। Yezdi द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए टीज़र वीडियो में रेतीले समुद्र तट पर एक बाइक को एक्शन में दिखाया गया है।

Asianet News Hindi | / Updated: Jan 06 2022, 02:40 PM IST

ऑटो डेस्क, Yezdi upcoming motorcycle for India ahead of launch next week : महिंद्रा के स्वामित्व वाली क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) 13 जनवरी को भारत में प्रतिष्ठित चेक टू-व्हीलर ब्रांड को रिलॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अपकमिंग Yezdi ADV, या Roadking ADV, Royal Enfield Himalayan जैसे मोटरसाइकिल को कड़ी टक्कर देगी। कंपनी ने ऐलान किया है कि Yezdi 13 जनवरी को आधिकारिक तौर पर अपनी मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये जानकारी शेयर की है। 

 तीन मॉडल लॉन्च करने की संभावना
Yezdi के भारत में तीन मॉडल लॉन्च करने की उम्मीद है, जिसमें एक एडवेंचर मोटरसाइकिल, एक रोडस्टर और एक स्क्रैम्बलर शामिल होगी। Yezdi द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए टीज़र वीडियो में रेतीले समुद्र तट पर एक बाइक को एक्शन में दिखाया गया है। वीडियो से बहुत कम जानकारी सामने आई है। लेकिन बारीकी  से देखने पर पता चला कि बाइक में वायर स्पोक व्हील्स और ट्विन एग्जॉस्ट दिए गए हैं।

 

टेस्टिंग के दौरान संभावित फीचर्स का हुआ खुलासा
हाल ही में, अपकमिंग Yezdi ADV (या Roadking ADV) को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। नई एडीवी दूसरों के बीच रॉयल एनफील्ड हिमालयन के साथ सीधा मुकाबला होगा। कई स्पाई शॉट्स (spy shots) के मुताबिक, मोटरसाइकिल में एक गोल हेडलैंप, एक लंबा विंडस्क्रीन, बीक-स्टाइल फ्रंट फेंडर, जेरी कैन होल्डर, सैडल स्टे और एक रियर लगेज रैक होगा। इसके अलावा, एग्जॉस्ट कैनिस्टर भी हिमालय बाइक से inspired लग रहा है।  

334cc का इंजन
नई Yezdi ADV के केंद्र में 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिए जाने की संभावना है, जो 30.64bhp और 32.74Nm का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन जावा पेराक बॉबर में भी देखने को मिलता है। हालांकि, कंपनी बाइक के एडवेंचर क्रेडेंशियल से मेल खाने के लिए इंजन और ट्रांसमिशन को ट्यून कर सकती है।

BSA और Jawa कर चुके हैं वापसी
रेट्रो स्क्रैम्बलर (retro scrambler) से प्रेरित Yezdi टू-व्हीलर, जो भारत में डेब्यू के लिए सेट किए गए तीन मॉडलों में से एक होगा, ADV लॉन्च होने के बाद बिक्री पर जाने की संभावना है। बीएसए और जावा (BSA and Jawa) की वापसी के बाद येजदी क्लासिक लेजेंड्स द्वारा रिलॉन्च  किया जाने वाला तीसरा दोपहिया ब्रांड होगा। Yezdi दोपहिया, जिसमें मोटरसाइकिल और मोपेड शामिल थे, को पहली बार 1973 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। इसका 250 सीसी टू-स्ट्रोक मॉडल भारत में ग्राहकों के लिए सबसे पॉपुलर ऑप्शन में से एक था।

बुलेट बाजार में होगी असली जंग 
देश में retro-style bikes मार्केट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) सबसे ज्यादा डिमांड में है। वहीं यामाहा, Bajaj, KTM की हैवी बाइक्स भी खासी पसंद की जाती हैं। वहीं अब असली मोटर साइकिल के बीच जंग तेज होने वाली है।   Jawa के बाद Yezdi भी भारतीय बाजारों में आमद दर्ज कराने वाली हैं। बता दें कि Yezdi ने अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है। उसने अपनी पोस्ट के जरिए भारत में ब्राडिंग करना शुरू किया है। 

ये भी पढ़ें-
ये 10 कारें की गई सबसे ज्यादा पसंद, दिसंबर 2021 में कायम रहा मारूति का जलवा
3D AMG टेक्नोलॉजी से बनेगा Lucknow-Kanpur Expressway, तकनीक के इस्तेमाल से बनेगा
Kia Carens 5 ट्रिम लेवल के साथ होगी लॉन्च, इन कारों के साथ होगी टक्कर, देखें पूरी डिटेल
Tata Tiago और Tigor CNG कारें लॉन्चिंग को तैयार, देखें कहां कर सकते हैं बुक

Share this article
click me!