Bounce ने हासिल की बढ़ी उपलब्धि, एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क पर 10 लाख बैटरी की अदला-बदली की

बाउंस कंपनी देश में बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क स्टेशनों की संख्या भी बढ़ा रहा है। इसने पिछले साल देश में Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की भी घोषणा की। इस स्कूटर को 'सेवा के रूप में बैटरी' (Battery as a service)  ऑप्शन के साथ पेश किया जायेगा। 
 

ऑटो एंड बिजनेस डेस्क । बाउंस (Bounce) कंपनी ने गुरुवार को ऐलान किया है कि उसने अपने एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क (energy infrastructure network) - बाउंस इनफिनिटी पर 10 लाख से अधिक बैटरी स्वैप (battery swaps) रजिस्टडर्ड किए हैं। कंपनी का कहना है कि वह इस ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुंचने वाली भारत की पहली एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी बन गई है। कंपनी का कहना है कि ग्राहक स्वैप सेंटर में कुछ ही मिनटों में अपनी डिस्चार्ज की गई बैटरी को बदल सकते हैं। इससे ग्राहकों की समय की बचत होती है क्योंकि इससे बैटरी चार्ज करने की जरुरत नहीं होती है, इस प्रकार यह बहुत सुविधाजनक है।

 दस लाख से अधिक बैटरी की स्वैप
इस उपलब्धि पर बात  करते हुए, बाउंस के सह-संस्थापक और सीईओ, विवेकानंद हलकेरे (Vivekananda Hallakere, Co-Founder & CEO, Bounce) ने कहा, “हमें यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क ने दस लाख से अधिक स्वैप हासिल किए हैं,  माननीय वित्त मंत्री की घोषणा हमारी दृष्टि के साथ संबंध रखती है कि स्वच्छ, affordable mobility एक मौलिक अधिकार है। यह उस पथ पर आगे बढ़ने की पुष्टि है जिसे हमने बाउंस इन्फिनिटी के लिए तय किया है।"

Latest Videos

Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी
बाउंस कंपनी देश में बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क स्टेशनों की संख्या भी बढ़ा रहा है। इसने पिछले साल देश में Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की भी घोषणा की। इस स्कूटर को 'सेवा के रूप में बैटरी' (Battery as a service)  ऑप्शन के साथ पेश किया जायेगा। 

हलकेरे ने आगे कहा कि “सरकार और नीति निर्माताओं ने रेंज की चिंताओं को दूर करके भारत में ईवी अपनाने में तेजी लाने के लिए बैटरी स्वैपिंग और battery-as-a-service (BaaS) को सबसे प्रभावी समाधान के रूप में मान्यता दी है। बाउंस इन्फिनिटी ने बैटरी स्वैपिंग क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किया है और कुशलतापूर्वक भारत की सबसे बड़ी स्वैपेबल बैटरी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है।

ये भी पढ़ें-
Anand Mahindra ने बिना हाथ-पैर वाले शख्स को दी नौकरी, मॉडीफाई बाइक की राइडिंग देखकर हो गए थे
नए रूप रंग में आ गई 2022 Yamaha YZF-R25, केटीएम, Kawasaki Ninja को देगी टेंशन
देश में इस वजह से होती हैं सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं, मोबाइल- रांग साइड की वजह से हुईं बड़ी संख्या में
पूरी दुनिया में ईवी कारों की डिलीवरी में होगा डिले, Mercedes के CEO ने बताई असल वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts