2021 Volkswagen Tiguan ग्राहकों के गैराज में पहुंची, जबरदस्त फीचर्स से लैस है एसयूवी, देखें डिटेल

2021 Volkswagen Tiguan पांच सीटर एसयूवी को बीते महीने भारत में 32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। ये कार एमक्यूबी प्लेटफॉर्म (MQB platform) पर बेस्ड है। इसमें 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल मोटर इंजन दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2022 11:51 AM IST

ऑटो डेस्क, Volkswagen starts delivery of 2021 Tiguan SUV : वोक्सवैगन (Volkswagen) ने 2021 टिगुआन एसयूवी (Tiguan SUV) को पूरे भारत में ग्राहकों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। जर्मन कार निर्माता ने पिछले महीने पांच सीटों वाली एसयूवी लॉन्च की थी। यह अन्य प्रीमियम पांच-सीटर SUVs जैसे Hyundai Tucson और Citroen C5 Aircross SUV को टक्कर देती है।

वोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता (Ashish Gupta, Brand Director, Volkswagen) ने कहा, "लॉन्च के एक महीने के भीतर, नई टिगुआन ने ग्राहकों का महत्वपूर्ण ध्यान आकर्षित किया है। इसे पूरे विश्व में सरहाना मिली है। गु्प्ता ने कहा कि डिलीवरी की शुरुआत के साथ, हम अपने ग्राहकों को इस असली स्टनर को चलाते हुए देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।"

MQB platform पर बेस्ड
2021 Volkswagen Tiguan SUV को सिर्फ एक वैरिएंट में पेश किया गया है। SUV को 32 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। नई टिगुआन उन चार एसयूवी में से एक है जिसे ऑटोमेकर ने देश में लॉन्च करने का ऐलान किया है। 2021 वोक्सवैगन टिगुआन एसयूवी कंपनी के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म (MQB platform) पर बेस्ड है, जो ऑटोमेकर द्वारा पेश किए जाने वाले कई मॉडलों के समान है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल मोटर इंजन द्वारा संचालित होती है। इंजन 190hp का पावर आउटपुट और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता  है। कंपनी ने इंजन को 7-स्पीड DSG 4MOTION ट्रांसमिशन के साथ पेयर किया है। इस एसयूवी के लिए फॉक्सवैगन का 4MOTION ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मानक के रूप में आएगा।

एक्सटीरियर और इंटीरिटर में किए गए कई बदलाव 
नई टिगुआन एसयूवी में exterior and interior design संबंधी कई बदलाव किए गए हैं। अब इसमें क्रोम एक्सेंट के साथ एक नई फ्रंट ग्रिल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप और ट्राईएगिंल फॉग लैंप के साथ एक नया बम्पर मिलता है। टेलगेट के केंद्र में टिगुआन लेटरिंग के साथ स्लिमर एलईडी टेल लाइट्स के साथ, एसयूवी का रियर कॉम्पैक्ट दिखता है।

सभी आधुनिक फीचर्स मिलेंगे
2021 टिगुआन एसयूवी के अंदर डैशबोर्ड एक डिजिटल वर्चुअल कॉकपिट ड्राइवर डिस्प्ले के साथ 20.32 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ( touchscreen infotainment system) दिया गया है। इंफोटेनमेंट एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले से लैस है, और जेस्चर कंट्रोल के साथ भी आता है। SUV में 30-रंग की एम्बिएंट लाइट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक पैनोरमिक सनरूफ भी मिलता है जो इसके प्रीमियम लुक में और इजाफा करता है।  अन्य हाइलाइट्स में इल्युमिनेटेड स्कफ प्लेट्स, यूएसबी सी-पोर्ट्स, वियना लेदर सीट्स, सॉफ्ट टच डैशबोर्ड और फ्लैट बॉटम मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं।

सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग
जहां तक ​​सुरक्षा का सवाल है, वोक्सवैगन ने टिगुआन को छह एयरबैग के साथ क्रूज कंट्रोल, एबीएस, ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा और ड्राइवर अलर्ट सिस्टम (cruise control, ABS, ESP, hill descent control, rear-view camera and Driver Alert System) जैसी अन्य सुरक्षा सुविधाओं के साथ पैक किया है।

ये भी पढ़ें-

FASTAG का इस तरह से करें सही इस्तेमाल, डीएक्टीवेट नहीं किया तो कटता रहता है बैलेंस, देखें डिटेल
आने वाली है BMW की Futuristic Electric Scooter, प्रोडक्शन में आई तेजी, इसके अलहदा अंदाज पर हो
Ola Eletric की जैसे-तैसे हुई डिलीवरी, ग्राहकों के पास पहुंचते ही वापस ले जाने की मांग, देखें वजह
टाटा मोटर्स ने बढ़ाया production, इस साल छोड़ देगी सभी बड़ी कंपनियों को पीछे, देखें कंपनी का

Share this article
click me!