2021 Volvo XC60 में मिलेंगी लग्जरी कारों वाली सभी खूबियां, Mercedes, BMW, Audi के ग्राहकों लिए किफायती ऑप्शन

Volvo XC60 में 2-लीटर टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन को 8-स्पीड गियरबॉक्स से अटैच किया गया है। ये इंजन 250 हॉर्सपावर और 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव (awd) सिस्टम दिया गया है।
 

Asianet News Hindi | / Updated: Jan 05 2022, 01:44 PM IST

ऑटो डेस्क, 2021 Volvo XC60 petrol Car :  वोल्वो ने XC60 SUV को भारतीय बाजार में उतार दिया है। मिड-लेवल SUV XC60 को लॉन्च के बाद जबरदस्त रिस्पांस मिला है। Volvo XC60 लग्जरी कारों में शामिल की जाती है। फुल-लोडेड ट्रिम में उपलब्ध है। कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। Volvo XC60 मर्सिडीज-बेंज GLC, ऑडी Q5 और बीएमडब्ल्यू X3 से मुकाबला करेगी। 

2-लीटर टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन
वोल्वो XC60 में 2-लीटर टर्बो-चार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन को 8-स्पीड गियरबॉक्स से अटैच किया गया है। ये इंजन 250 हॉर्सपावर और 350 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव (awd) सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने इसमें हाइब्रिड सेट अप इंजन दिया है। पेट्रोल इंजन को 48V माइल्ड-हाइब्रिड मोटर द्वारा सपोर्ट मिलता है, ब्रेक लगाने के दौरान इंजन खुद को रिचार्ज करता है। इस कार में शानदार माइलेज मिलता हैं। Volvo XC60 की ड्राइविंग के लिए बहुत आरामदायक फीचर दिए गए हैं।

डिजाइन में किए गए बदलाव
XC60 के फेसलिफ्ट वेरिएट में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। इसका सेकंड जनरेशन मॉडल 2018 में लॉन्च किया गया था।  फेसलिफ्ट में मामूली फेरबदल किया गया है। इसमें नया अलॉय व्हील डिज़ाइन दिया गया है, टेल गेट भी नई डिजाइन का है। टेल गेट पर क्रोम ब्लॉक अक्षरों में वॉल्वो लेटरिंग दी गई है। फ्रंट लुक की बात करें तो इसमें  हेडलाइट्स थोर हैमर लेआउट में बनाई गई हैं। क्रोम ग्रिल का साइज बड़ा है। इसमें कई ब्लॉक एलिमेंट्स दिए गए हैं। 

इंटीरियर और फीचर्स 
केबिन का डिज़ाइन सिंपल और शानदार है। इसमें हाईक्वालिटी का मटेरियल उपयोग किया गया है। डैशबोर्ड में आर्टीफिशियल बुड से बनाया गया है। क्रिस्टल गियर लीवर ओवरऑल एक्पीरिएंस को बढ़ाता है। XC60 डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, बोवर और विल्किन साउंड स्टीरियो और मसाज और वेंटिलेशन फैसिलिटी के साथ फ्रंट इलेक्ट्रिक सीट दी गई है। XC60 में सेमी-ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स सेगमेंट भी दिया गया है। इसमें लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट और ब्रेकिंग असिस्ट जैसे कई फीचर्स शामिल किए गए हैं। 

Volvo XC60 एक बेहद लग्जरी और सेफ SUV है। यह कार  Mercedes GLC, BMW X3 और Audi Q5 नहीं खरीद पा रहे लगों के लिए इस सेगमेंट में बेहतर ऑप्सन साबित हो सकती है। दिल्ली के एक्स-शोरूम में 2021 फेसलिफ्ट की कीमत 61.90 लाख रुपये है। 
ये भी पढ़ें-
ये 10 कारें की गई सबसे ज्यादा पसंद, दिसंबर 2021 में कायम रहा मारूति का जलवा
3D AMG टेक्नोलॉजी से बनेगा Lucknow-Kanpur Expressway, तकनीक के इस्तेमाल से बनेगा
Kia Carens 5 ट्रिम लेवल के साथ होगी लॉन्च, इन कारों के साथ होगी टक्कर, देखें पूरी डिटेल
Tata Tiago और Tigor CNG कारें लॉन्चिंग को तैयार, देखें कहां कर सकते हैं बुक

Share this article
click me!