2022 Audi Q7 की देश में एंट्री, कंपनी ने भारत में शुरु किया प्रोडक्शन, देखें इसकी खासियत

global markets  में उपलब्ध Q7 मॉडल में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसे भारतीयों की जरुरत के मुताबिक डिजाइन किया गया है।  नई Q7 अब बाहर से अधिक बोल्ड और स्पोर्टी नजर आती है। वहीं एसयूवी के केबिन में कई अपडेट दिए गए हैं।
 

ऑटो डेस्क,  2022 Audi Q7 starts arriving at dealerships : 2022 ऑडी क्यू7 न्यू ईयर में धमाल मचाने आ रही है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने इस एसयूवी को भारत में चुनिंदा डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। BS 6 emission मानदंडों की वजह से ऑडी क्यू7 एसयूवी बेहद सफल होने के बावजूद कंपनी ने इसे भारर में अपने पोर्टफोलियो से अलग कर दिया था। लेकिन अब इसकी वापसी हो गई है। बीते महीने 2021 ऑडी क्यू5 की लॉन्चिंग के दौरान ही कंपनी ने अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। ऑडी एक बार फिर भारत में अपने एसयूवी बेड़े को बढ़ा रही है। हालांकि कंपनी का पूरी फोकस पेट्रोल इंजन विकल्प पर है।

latest Q7 को दिया गया यूनिक 
latest Q7  में तीन-लीटर पेट्रोल यूनिट दिया जाएगा, वहीं कंपनी ने इस SUV के लिए ग्राहकों को ये भरोसा दिया है किवो एक बार फिर ऑडी फोल्ड में ला रही है। ऑडी के 2022 क्यू7 में सभी स्टाइलिस्ट फीचर्स मौजूद हैं।  इसमें octagonal single-frame grille  दी गई है। जो पहले के मॉडल से बहुत बेहतर लुक दे रही है।  दोनों तरफ बोल्ड sharper Matrix LED हेड लाइट नजर आती है। इसके बंपर को नया लुक देने के लिए कड़ी मेहनत की गई है।  दोनों तरफ के एयर डैम को और भी उभारा गया है।

Latest Videos

 नए फीचर्स जोड़े गए
global markets  में उपलब्ध Q7 मॉडल में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसे भारतीयों की जरुरत के मुताबिक डिजाइन किया गया है।  नई Q7 अब बाहर से अधिक बोल्ड और स्पोर्टी नजर आती है। वहीं एसयूवी के केबिन में कई अपडेट दिए गए हैं।  डैशबोर्ड को रिडिजाइन किया गया है। इसमें ट्विन-स्क्रीन एमएमआई डिस्प्ले दिया गया है। मुख्य डिस्प्ले 10.1 इंच का है, जबकि एचवीएसी नियंत्रण के लिए 8.6-इंच की स्क्रीन है, इसके अलावा 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले है।

औरंगाबाद में प्रोडक्शन शुरु
इसके अलावा भी लग्जरी एसयूवी में कई सारे फीचर्स ऐड किए गए हैं। इसमें एक शानदार सनरूफ, बैंग और ओल्फ़सेन साउंड सिस्टम, (anoramic sunroof, Bang and Olufsen sound system) एचयूडी एक ऑप्शन के साथ-साथ  four-zone climate control दिया गया है। बता दें कि न्यू जनरेशन  ऑडी Q7 का उत्पादन औरंगाबाद सुविधा में पहले ही शुरू हो चुका है और 2022 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-
Mahindra Scorpio 2022 एंट्री के लिए तैयार, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे सभी आधुनिक फीचर्स
गिरगिट की तरह रंग बदलेगी कार, बस दबाना होगा एक बटन, color choose करने की झंझट अब खत्म
Electric scooter में अचानक लगी आग, बीते चार महीनों में ये चौथा मामला, देखें वीडियो
BMW iX electric SUV की भारत में पलक झपकते बिक गई सभी यूनिट, 1.15 करोड़ रुपए कीमत पड़ गई कम

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना