Hyundai Creta का नया अवतार कितना दमदार? जानें नई फेसलिफ्ट में क्या खास

भारत में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का मुकाबला मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन, एमजी एस्टर और होंडा एलिवेट से होगा।

ऑटो डेस्क : हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट नए अवतार में आ गई है। इस बार कार की डिजाइन बेहद शानदार है और इसमें भर-भरकर फीचर्स दिए गए हैं। 6 एयरबैग के साथ नई क्रेटा एसयूवी (Hyundai Creta Facelift) में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी कंपनी ने दिया है। नई क्रेटा का लुक कमाल का है। आइए जानते हैं इसे किन-किन फीचर्स से लैस किया गया है और इसकी कीमत कितनी है...

नई क्रेटा में में सेफ्टी फीचर्स

Latest Videos

हुंडई ने नई क्रेटा में पैनारोमिक सनरूफ, डुअल जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट अपडेट दिया है। एंटरटेनमेंट के लिए कार में 8-स्पीकर बोस सराउंड साउंड सिस्टम है। कार का डैशबोर्ड भी पूरी तरह अपडेट कर दिया गया है। इसमें अब 10.25 इंच का डुअल डिस्प्ले इंफोटेनमेंट और ड्राइवर स्क्रीन मिल रहा है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए नई क्रेटा फेसलिफ्ट में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। नई क्रेटा में ADAS सेफ्टी फीचर सूट भी मिल रहा है। हालांकि, यह फीचर सिर्फ टॉप वैरिएंट में ही मिलेगा।

2024 हुंडई क्रेटा का डिजाइन

नई क्रेटा का डिजाइन पूरी तरह बदल दिया गया है। अब इसमें फ्रंट और रियर प्रोफाइल देखने को मिल रहा है। फ्रंट में बड़ा ग्रिल, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, नया बम्पर और सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट के साथ बोनट पर कनेक्टिंग एलईडी स्ट्रिप लाइट हुंडई ने दी है। वहीं, एसयूवी में सामने की ओर पीछे बूटडोर पर कनेक्टिंग एलईडी टेललाइट सेटअप, रिडिजाइन रियर बम्पर, शार्क-फिन एंटीना, वॉशर के अलावा रियर वाइपर और हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप दिया गया है।

हुंडई क्रेटा 2024 का इंजन

क्रेटा फेसलिफ्ट इस बार तीन तरह के पावरट्रेन के साथ भारत में आई है। पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर, सीवीटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिए गए हैं।

नई क्रेटा की कीमत

क्रेटा फेसलिफ्ट 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, फायरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, ब्लैक रूफ और एटलस व्हाइट कलर शामिल हैं। इस कार की भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10,99,900 रुपए है। इसका टॉप वैरिएंट 17,23,800 रुपए तक जाती है। देश में हुंडई क्रेटा का मुकाबला मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन, एमजी एस्टर और होंडा एलिवेट से होगा।

इसे भी पढ़ें

13 लाख की SUV पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, 6 एयरबैग और पावरफुल इंजन

 

Tata Nexon.ev को टक्कर देने आ गई महिंद्रा की नई SUV, 456 KM रेंज,इतनी कीमत

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts