सार

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू हो गई है। सिर्फ 21 हजार रुपए का टोकट अमाउंट देकर कार की बुकिंग कर सकते हैं। जिसकी डिलीवरी 1 फरवरी से शुरू होगी। महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार दो वैरिएंट EC Pro और EL Pro मॉडल में आएगी।

ऑटो डेस्क : टाटा नेक्सन ईवी को टक्कर देने महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार XUV400 Pro भारतीय मार्केट में उतार दी है। नई कार में शानदार फीचर्स और जबरदस्त केबिन दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग भी शुरू हो गई है। सिर्फ 21 हजार रुपए का टोकट अमाउंट देकर कार की बुकिंग कर सकते हैं। जिसकी डिलीवरी 1 फरवरी से शुरू होगी। महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार दो वैरिएंट EC Pro और EL Pro मॉडल में आएगी। EL Pro के साथ दो बैटरी पैक 34.5kWh और 39.4kWh ऑप्शन मिल रही हैं। आइए जानते हैं महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार की खूबियां और कीमत...

2024 Mahindra XUV400 Pro की खूबियां

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार का केबिन ब्लैक और ग्रे कलर में आ रहा है। इसके टॉप मॉडल में फ्लोटिंग 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एड्रेनोएक्स-कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, अपडेटेड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल से लैस है। कार की बैक सीट पर बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए भी टाइप-सी USB पोर्ट जैसे फीचर्स कंपनी ने दिए हैं।

2024 Mahindra XUV400 Pro की रेंज

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार में 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिल रहा है। इसमें से एक 34.5kWh यूनिट है और दूसरी 39.4kWh यूनिट की है। छोटा बैटरी पैक फुल चार्ज करने के बाद 375 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। वहीं, बड़ा बैटरी पैक फुल चार्जिंग के बाद 456 किमी तक रेंज दे सकता है।

2024 Mahindra XUV400 Pro की कीमत

महिंद्रा XUV400 Pro एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए से शुरू होती है। ये कीमत 31 मई तक वैलिड है। इसके बाद कार की बुकिंग करने पर ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। Mahindra XUV400 Pro के EC वैरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपए है। जिसकी बैटरी 34.5kWh की है। वहीं, EL वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 16.74 लाख रुपए है। इसमें 34.5kWh बैटरी पैक है। जबकि 39.4kWh बैटरी पैक के साथ आने वाला EL वैरिएंट 17.49 लाख रुपए में आ रही है।

इसे भी पढ़ें

Maruti की 6 कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कितनी सस्ती कौन सी कार

 

देश की सबसे छोटी EV टाटा Punch लॉन्च, जानें माइलेज से कीमत तक सबकुछ