
ऑटोमोबाइल डेस्क: देश में कार खरीदने वाले लोगों के लिए माइलेज काफी मायने रखता है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह महंगा पेट्रोल और डीजल है। पेट्रोल/डीजल वालों को कार चलाने के लिए पॉकेट ढीली करनी पड़ती है। इसलिए लोग ज्यादा माइलेज देने वाली कार खरीदना चाहते हैं। कार में लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए एयर कंडीशन (AC) सिस्टम लगाया जाता है। लेकिन इसे चलाने के लिए एक्स्ट्रा खर्च करना पड़ता है। जिस प्रकार से घर में एसी चलाने के लिए एक्सट्रा पैसे देने पड़ते हैं, ठीक उसी तरह गाड़ी में ठंडक लेने के लिए अधिक फ्यूल खर्च करना पड़ता है।
कार में लगने वाला AC इंजन से चलता है। ऐसे में अक्सर लोगों के दिमाग में यह प्रश्न होता है, कि कार में एसी यूज करने से माइलेज पर कितना असर पड़ेगा। इसी को लेकर हम आपको इस आर्टिकल में जानकारी देंगे। अगर आपके पास AC वाली कार है या नई AC कार लेने की सोच रहे हैं, तो कैसे कैलकुलेट होगा? इसके बारे में हम आपको बताएंगे।
कई लोगों के माइंड में यह सवाल चलता है, कि कार में एयर कंडीशन के इस्तेमाल से अधिक फ्यूल फुंकेगा। हालांकि, ऐस कुछ मामलों में होता भी है। लेकिन यह कितना प्रभाव डालता है, यह कई बातों पर डिपेंड करता है। AC चलाने से कार के माइलेज पर फर्क पड़ता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि AC चलने के लिए कहीं आउटसाइड से बिजली नहीं मिलती है बल्कि कार के इंजन से ही यह चलता है। जब एसी ऑन होता है, तब इंजन पर दबाव पड़ता है। इस लोड को मैनेज करने के लिए इंजन को अधिक कार्य करना पड़ता है, जिससे फ्यूल की खपत अधिक होती है। ऐसे में कार का माइलेज कम होता है। लेकिन यह कितना असर डालता है? आइए देखते हैं।
ये भी पढ़ें- विदेशों में धूम मचा रही हैं Tata Motors की देसी कारें, जुलाई में बेच डाले इतने यूनिट्स
कार में एयर कंडीशन का इस्तेमाल करने पर माइलेज में 4 से 5 प्रतिशत की कमी आ सकती है। हालांकि, यह कमी आपकी कार के वेरिएंट, एसी की स्थिति और गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर पर निर्भर करती है। अगर आप सिटी के ट्रैफिक में स्लो स्पीड में कार ड्राइव कर रहे हैं, तो AC का असर माइलेज पर अधिक पड़ेगा। वहीं, हाइवे पर गाड़ी लेकर चलते हैं तो असर का कम हो जाता है।
दरअसल, तेज गति पर इंजन पहले से ही अधिक काम कर रहा होता है। इसलिए एयर कंडीशन का लोड ज्यादा नहीं होता है। अगर आपके पास मौजूद कार 15 kmpl का माइलेज देती है, तो AC के इस्तेमाल पर यह घटकर 13 kmpl हो सकता है। लेकिन, कार को स्थिर रखकर एसी का इस्तेमाल करेंगे, तो फ्यूल ज्यादा फुंकेगा।
ये भी पढ़ें- कार की क्लच प्लेट के साथ आप भी करते हैं ये गलतियां? हो जाएं सावधान... वरना होगा भारी नुकसान