Tata Motors Sales Report July 2025: टाटा मोटर्स ने जुलाई 2025 में हुई कारों की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। बीते महीने भारत में कुल 39,521 यूनिट्स गाड़ियां बेची हैं। विदेशों में टाटा की कारें धूम मचा रही हैं। इन प्रीमियम कारों की मांग ज्यादा है।
ऑटोमोबाइल डेस्क: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टाटा मोटर्स का शुरूआत से ही दबदबा रहा है। इंडिया में सबसे ज्यादा कार सेल करने वाली कंपनियों में से यह एक है। कंपनी ने जुलाई 2025 सेल्स रिपोर्ट जारी कर दिया है। पिछले महीने इंडियन मार्केट में कंपनी ने कुल 39,521 यूनिट्स बेची थी। लेकिन, इतने यूनिट्स बेचने के बावजूद भी टाटा को वार्षिक आधार पर बिक्री में कुल 12 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
विदेशों में धूम मचा रही हैं टाटा मोटर्स की कारें
टाटा मोटर्स कंपनी ने साल, 2024 जुलाई महीने में कुल 44,725 यूनिट्स कारें बेची थीं। बिक्री की लिस्ट में पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों वेरिएंट की गाड़ियां शामिल थीं। इसी बीच कंपनी ने देश के बाहर धमाका कर रखा है। टाटा की कार विदेशों में खूब पसंद की जा रही है। आइए आपको बताते हैं, कि कंपनी की कौन-सी कार विदेशों में सबसे ज्यादा सेल हो रही है।
जुलाई 2025 में टाटा मोटर्स ने कितना यूनिट्स निर्यात किया?
जुलाई 2025 में कंपनी ने कुल 654 यूनिट्स एक्सपोर्ट किया है, जबकि पिछले साल जुलाई 2024 में यह यह आंकड़ा 229 यूनिट्स रहा था। ऐसे में कंपनी ने बीते महीने 425 और यूनिट्स का निर्यात किया है, जो ईयर-ऑफ-ईयर (YOY) 186 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल को दर्शाता है। इसके अलावा पिछले महीने घरेलू और एक्सपोर्ट मार्केट को जोड़कर कंपनी ने 7,124 यूनिट्स इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची हैं। यह आंकड़े जुलाई 2024 के मुकाबले 42 प्रतिशत ज्यादा है।
ये भी पढ़ें- मारुति सुजुकी ने ऑटो सेक्टर में मचाई धूम! जुलाई में बेच डाली 1.80+ लाख कारें, जानें कौन-सी बिकी सबसे ज्यादा?
घरेलू और एक्सपोर्ट में कैसा है टाटा मोटर्स का हाल?
टाटा ने घरेलू मार्केट और एक्सपोर्ट को मिलाकर पिछले महीने कुल 40,175 पैसेंजर 4-व्हीलर की डिलीवरी की। जुलाई 2024 में कंपनी ने कुल 44,954 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री की थी। जुलाई, 2025 में डिलीवरी में 4,779 यूनिट्स या 11 प्रतिशत की भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी की Tata Nexon, Tata Punch और Tata Harrier की मांग काफी ज्यादा है। ये कारें बिक्री के मामले में कंपनी को बड़ा फायदा दे रही हैं।
कंपनी की नजर आने वाले त्योहारी सीजन पर
कंपनी को इस बात को लेकर मानना है, कि Tata Harrier.ev के लगभग 10,000 यूनिट्स का ऑर्डर बैक पहले से ही मौजूद है। इस कार के चलते बिक्री में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। कंपनी का कहना है कि फेस्टिवल सीजन नजदीक है और गणेश चतुर्थी कुछ दिनों में चालू हो जाएगा। उस समय ग्राहकों की मांग बढ़ेगी। साल के अंतिम क्वार्टर में New Sierra.ev और All-New Sierra.ev के कारण बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- बार-बार टोल भरने के झंझट से छुटकारा! 15 अगस्त से मिलेगा नया फास्टैग पास... जान लें A to Z बातें?
