दिवाली से पहले आ गई Tata की फुल पैसा वसूल कार, माइलेज और लुक सब झक्कास

टाटा सफरी फेसलिफ्ट को कंपनी ने 10 वैरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में उतारा है। इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो टाटा के डीलरशिप पर जाकर या ऑनलाइन 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Oct 17, 2023 11:21 AM IST

ऑटो डेस्क : दिवाली से पहले टाटा ने फुल पैसा वसूल कार लॉन्च कर दी है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत में नई अपडेटेड टाटा हैरियर और सफारी लॉन्च कर दी है। दोनों SUVs बिल्कुल नए अवतार में आई हैं। इन्हें ढेर सारे फीचर्स से लैस किया गया है। दोनों एसयूवी की बुकिंग भी चालू हो गई है। अगर आप भी इन एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो टाटा के डीलरशिप पर जाकर या ऑनलाइन 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। हैरियर 15.49 लाख से शुरू होकर 24.49 लाख रुपए तक मिलेगी। जबकि सफारी की कीमत 16.19 लाख रुपए से 25.49 लाख रुपए तक है। आइए जानते हैं इनकी खूबियां...

Tata Safari का वैरिएंट

Latest Videos

टाटा सफरी फेसलिफ्ट को कंपनी ने 10 वैरिएंट में उतारा है। इसमें स्मार्ट (O), प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर+, एडवेंचर+ डार्क, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड डार्क, एक्म्प्लिश्ड+ डार्क, एडवेंचर+ A और एक्म्प्लिश्ड+ जैसे वैरिएंट हैं। इस कार को 7 अलग-अलग कलर में आप खरीद सकते हैं। कॉस्मिक गोल्ड, गैलेक्टिक सैफायर, लूनर स्लेट, ओबेरॉन ब्लैक, स्टारडस्ट ऐश, स्टेलर फ्रॉस्ट और सुपरनोवा कॉपर में उतारी गई है।

नई टाटा सफारी की एक्स-शोरूम कीमत

स्मार्ट एमटी वैरिएंट 16.19 लाख रुपए, प्योर एमटी 17.69 लाख रुपए, प्योर+एमटी (सनरूफ ऑप्शनल), 19.39 लाख रुपए, एडवेंचर 20.99 लाख रुपए, एडवेंचर+ (एडीएएस ऑप्शनल) 22.49, एक्म्प्लिश्ड 23.99 लाख, एक्म्प्लिश्ड+ 25.49 लाख रुपए, प्योर+, एडवेंचर+, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड+ एटी 20.69 लाख रुपए और प्योर+, एडवेंचर+, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड+ एटी डार्क एडिशन 20.69 लाख रुपए में आ रही है।

टाटा सफारी की खूबियां

इसे भी पढ़ें

फेस्टिव सीजन की शुरुआत, ऑफर्स धमाकेदार : इन कारों पर 5 लाख तक का तगड़ा डिस्काउंट

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना