दिवाली से पहले आ गई Tata की फुल पैसा वसूल कार, माइलेज और लुक सब झक्कास

Published : Oct 17, 2023, 04:51 PM IST
Tata Safari Facelift

सार

टाटा सफरी फेसलिफ्ट को कंपनी ने 10 वैरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में उतारा है। इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो टाटा के डीलरशिप पर जाकर या ऑनलाइन 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

ऑटो डेस्क : दिवाली से पहले टाटा ने फुल पैसा वसूल कार लॉन्च कर दी है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत में नई अपडेटेड टाटा हैरियर और सफारी लॉन्च कर दी है। दोनों SUVs बिल्कुल नए अवतार में आई हैं। इन्हें ढेर सारे फीचर्स से लैस किया गया है। दोनों एसयूवी की बुकिंग भी चालू हो गई है। अगर आप भी इन एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो टाटा के डीलरशिप पर जाकर या ऑनलाइन 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। हैरियर 15.49 लाख से शुरू होकर 24.49 लाख रुपए तक मिलेगी। जबकि सफारी की कीमत 16.19 लाख रुपए से 25.49 लाख रुपए तक है। आइए जानते हैं इनकी खूबियां...

Tata Safari का वैरिएंट

टाटा सफरी फेसलिफ्ट को कंपनी ने 10 वैरिएंट में उतारा है। इसमें स्मार्ट (O), प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर+, एडवेंचर+ डार्क, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड डार्क, एक्म्प्लिश्ड+ डार्क, एडवेंचर+ A और एक्म्प्लिश्ड+ जैसे वैरिएंट हैं। इस कार को 7 अलग-अलग कलर में आप खरीद सकते हैं। कॉस्मिक गोल्ड, गैलेक्टिक सैफायर, लूनर स्लेट, ओबेरॉन ब्लैक, स्टारडस्ट ऐश, स्टेलर फ्रॉस्ट और सुपरनोवा कॉपर में उतारी गई है।

नई टाटा सफारी की एक्स-शोरूम कीमत

स्मार्ट एमटी वैरिएंट 16.19 लाख रुपए, प्योर एमटी 17.69 लाख रुपए, प्योर+एमटी (सनरूफ ऑप्शनल), 19.39 लाख रुपए, एडवेंचर 20.99 लाख रुपए, एडवेंचर+ (एडीएएस ऑप्शनल) 22.49, एक्म्प्लिश्ड 23.99 लाख, एक्म्प्लिश्ड+ 25.49 लाख रुपए, प्योर+, एडवेंचर+, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड+ एटी 20.69 लाख रुपए और प्योर+, एडवेंचर+, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड+ एटी डार्क एडिशन 20.69 लाख रुपए में आ रही है।

टाटा सफारी की खूबियां

  • नई सफारी में नए डिजाइन के फ्रंट, रियर बंपर, कनेक्टेड डीआरएल सेटअप, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, नई पैरामीट्रिक ग्रिल,कनेक्टिंग लाइट बार, एलईडी टेललैंप मिल रहा है।
  • नए अवतार में सफारी में एयरो इंसर्ट के साथ 19 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • इस एसयूवी में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, इल्युमिनेटेड टाटा लोगो, चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन सिस्टम, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • नई टाटा सफारी में टच बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी कंपनी दे रही है।
  • टाटा सफारी में वायरलेस चार्जर, एंबियंट मूड लाइटिंग, नए गियर लीवर, रिवाइज़्ड सेंटर कंसोल, डिस्प्ले, टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, रियर-डोर सन शेड्स, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, एडीएएस सुइट, पावर्ड टेलगेट और एक पैनोरमिक सनरूफ भी मिलता है।
  • टाटा सफारी फेसलिफ्ट में 2.0-लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन लगा है, जो 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट से कनेक्ट है। यह इंजन 168bhp पावर और 350Nm का टार्क जेनरेट करता है।
  • नई सफारी के ऑटोमेटिक वैरिएंट अब पैडल शिफ्टर्स और ई-शिफ्टर टेक्नीक से भी जोड़ा गया है।

इसे भी पढ़ें

फेस्टिव सीजन की शुरुआत, ऑफर्स धमाकेदार : इन कारों पर 5 लाख तक का तगड़ा डिस्काउंट

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव