फेस्टिव सीजन की शुरुआत, ऑफर्स धमाकेदार : इन कारों पर 5 लाख तक का तगड़ा डिस्काउंट
ऑटो डेस्क : फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। कई कारों पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। होंडा, हुंडई, मर्सिडीज-बेंज तक ने ऑफर्स की बौछार कर दी है। अलग-अलग कारों पर अलग-अलग छूट दी जा रही है। सबसे ज्यादा छूट 5 लाख तक की है। जानें कौन सी कार कितनी सस्ती...
- FB
- TW
- Linkdin
हुंडई वरना (Hyundai Verna)
कुछ दिन पहले ही लॉन्च नई वरना पर 25,000 रुपए की छूट कंपनी दे रही है। इस कार की कीमत 10.96 लाख रुपए से शुरू होती है। इसे 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी रेटिंग मिली है। कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो 160hp और 253Nm का टार्क जेनरेट करता है। 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115hp और 143Nm का आउटपुट देता है। इसकी टक्कर फॉक्सवैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया और मारुति सुजुकी सियाज जैसी कारों से है।
हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar)
अल्काजार SUV खरीदना चाहते हैं तो 20,000 रुपए तक के बेनिफिट्स पर घर ला सकते हैं। 6-7 सीटर ऑप्शन में आने वाली इस कार में पेट्रोल और डीजल का विकल्प मिलता है। इसमें 1.5-लीटर CRDi डीजल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। डीजल इंजन 116hp पॉवर के साथ 250Nm का टॉर्क और टर्बो-पेट्रोल इंजन 160hp और 253Nm आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है।
हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)
हुंडई ऑरा पर 33,000 का डिस्काउंट मिल रहा है। ऑरा कई जबरदस्त फीचर्स से लैस और बड़े बूट स्पेस के साथ एक कंप्लीट पैकेज है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत 6.43 लाख रुपए से होती है।
Hyundai i20 N Line
हुंडई i20 N लाइन फेसलिफ्ट खरीदने पर 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर स्टॉक क्लियरिंग प्रक्रिया का हिस्सा है। नई i20 फेसलिफ्ट भी 10,000 रुपए तक छूट के साथ उपलब्ध है। इस कार में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल रहा है। i20 एन लाइन की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए है।
Hyundai Grand i10 Nios
ग्रैंड आई10 निओस में 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp/ 113 Nm आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपए है। कार पर 43,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
होंडा सिटी (Honda City)
अक्टूबर में होंडा सिटी पेट्रोल कार खरीदने पर 75,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 25,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, 26,000 रुपए की एक्सेसरीज और लॉयल्टी बोनस और कार एक्सचेंज डिस्काउंट जैसे बेनिफिट्स मिल रहा है। नई होंडा सिटी को सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें 1.5-लीटर चार-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 121hp/145Nm का आउटपुट जेनरेट करता है। होंडा सिटी में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.63 लाख रुपए से शुरू होकर 18.89 लाख रुपए तक जाती है।
होंडा अमेज (Honda Amaze)
होंडा अपनी अमेज सेडान पर भी इस महीने 57,000 रुपए तक की छूट दे रही है। इसमें 20,000 रुपए तक का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपए तक का कार एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इस कार में 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90hp पॉवर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत 7.10 लाख रुपए है।
मर्सिडीज-बेंज पर जबरदस्त डिस्काउंट
फेस्टिव सीजन में मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने ICE और EV दोनों तरह की कारों पर ढेर सारे ऑफर्स दे रही है। इन ऑफर्स को स्टार एजिलिटी+ प्रोग्राम और एमबी सस्टेनेबिलिटी फेस्ट का नाम कंपनी ने दिया है। स्टार एजिलिटी+ प्रोग्राम में पॉपुलर आईसीई मॉडल जैसे जीएलसी, ई-क्लास, ए-क्लास पर खास ईएमआई पैकेज ऑफर दिया जा रहा है, जो 50,000 रुपए से शुरू होती है। इसमें कम से कम 10 लाख रुपए का डाउन पेमेंट, बायबैक, एक साल तक मुफ्त बीमा, चार साल की वारंटी, मेंटेनेंस के साथ ही एमएस धोनी से मिलने का मौका शामिल है। वहीं, सस्टेनेबिलिटी फेस्ट के तहत ICE मर्सिडीज-बेंज कारों पर खास लॉयल्टी वाउचर मिल रही है। इसमें ईक्यूबी और ईक्यूई जैसे इलेक्ट्रिक मॉडलों पर 5 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है।
यह भी पढ़ें
दशहरा-दिवाली से पहले 8 कारों पर डिस्काउंट की बौछार, 1.25 लाख तक भारी छूट