रेंज रोवर, मर्सिडीज और ऑडी की मालकिन हैं नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना, इस कार से करती हैं सबसे ज्यादा प्यार

ऑटो डेस्क : नेशनल क्रश और लाखों दिलों की धड़कन साउथ की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) आज 27 साल की हो गई हैं। अपनी खूबसूरती से हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाली रश्मिका के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं। देखिए लिस्ट..

 

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 5, 2023 8:55 AM IST / Updated: Apr 05 2023, 02:27 PM IST
15
Audi Q3

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 2018 में जर्मन लग्जरी एसयूवी Audi Q3 को अपना बनाया था। तब इस कार की कीमत 60 लाख रुपए थी. 2013 में भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाली यह ऑडी की सबसे सस्ती एसयूवी थी। यह भारत में काफी समय तक नंबर वन लग्जरी कार रही है।

25
Range Rover

हाल ही में रश्मिका मंदाना ने अपने गैरेज में रेंज रोवर एसयूवी खड़ी की है। उनके पास जितनी भी कारें हैं, उनमें यह सबसे महंगी और लग्जरी कार है। पेट्रोल से चलने वाली रेंज रोवर स्पोर्ट के टॉप-स्पेक एचएसई वैरिएंट वाली इस कार में 2.0-लीटर चार सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। 4 व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ यह कार आती है। इसका इंजन 300 पीएस का पावर जेनरेट कर सकता है।

35
Mercedes Benz C-Class

रश्मिका के गैराज में मर्सिडीज बेंज सी क्लास भी खड़ी है। इस कार की कीमत 69.26 लाख रुपए से 78.08 लाख रुपए तक है. 2022 मर्सिडीज बेंज सी क्लास C200, C220d और C300d तीन वैरिएंट में आती है। न्यू जनरेशन की मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आ रही है।

45
Toyota Innova Crysta

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के पास एक टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भी है। यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है। रश्मिका को कई बार इस कार में स्पॉट किया गया है। इस कार को उन्होंने काफी समय पहले खरीदा था। कार की कीमत तब 17 लाख रुपए हुआ करती थी। अब यह महंगी हो गई है।

55
Hyundai Creta

रश्मिका के कार कलेक्शन में हुंडई क्रेटा भी शामिल है। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इस मिड साइज एसयूवी की कीमत 12.75 लाख से शुरू होती है और 22.82 लाख रुपए तक आती है।

इसे भी पढ़ें

स्पोर्टी लुक, कूपे स्टाइल डिजाइन...Hyundai लेकर आई बेहतरीन SUV, साइज क्रेटा से भी बड़ी

Kia Seltos से Tata Harrier तक...6 Upcoming SUVs की खूबियां और फोटोज, यहां देखें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos