नए अवतार में आने को तैयार हैं 5 SUVs...हाईटेक फीचर्स, दाम कम, धांसू लुक तस्वीरों में देखिए..

ऑटो डेस्क : एसयूवी खरीदने का प्लान है तो बस थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए...भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक 5 दमदार SUVs धमाल मचाने आ रही हैं। जिनके फीचर्स, लुक और डिजाइन कमाल के हैं। एक नजर में आप इन एसयूवी को दिल दे बैठेंगे। देखिए तस्वीरें...

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 3, 2023 1:49 PM IST
15
Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट वैरिएंट जल्द ही लॉन्च होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल तक कंपनी अपनी नई क्रेटा को पेश कर देगी। इसे बड़े लेवल पर लाने की तैयारी की जा रही है। सेफ्टी के मामले में यह कार जबरदस्त होगी।

25
Mahindra Bolero Neo SUV

महिंद्रा की बोलेरो नियो एसयूवी नए अवतार में आने को तैयार है। इसका नया प्लस वैरिएंट मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एसयूवी में 2.2-L डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 7 और 9 सीट का ऑप्शन होगा।

35
Kia Seltos

साउथ कोरियन वाहन निर्माता किआ भी जल्द ही अपनी सेल्टोस का फेसलिफ्ट वैरिएंट लाने वाली है। यह एक दमदार एसयूवी होगी। इसकी शुरुआती कीम 11 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

45
Tata Nexon

टाटा की पावरफुल एसयूवी नेक्सन कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हो चुकी है। अब तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, कंपनी 2024 की शुरुआत में इस नए फेसलिफ्ट वैरिएंट को ला सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 9 लाख रुपए तक हो सकती है।

55
Toyota Fortuner

इस साल के आखिरी-आखिरी तक टोयोटा बी अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर और पसंदीदा एसयूवी फार्च्यूनर का अपडेटड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इस एसयूवी का लुक देखते ही बनता है। यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन में से एक हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

Kia Seltos से Tata Harrier तक...6 Upcoming SUVs की खूबियां और फोटोज, यहां देखें

Photos : पावर और परफॉर्मेंस की कॉम्बो है ये SUV, एक बार फुल चार्ज कर लीजिए और चलते जाइए...

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos