देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अप्रैल में 1.60 लाख से ज्यादा कारें बेच दी है। वित्त वर्ष की शुरूआत के पहले महीने में ही कंपनी की 1,60,529 यूनिट्स की बिक्री हुई। ये आंकड़े रिटेल बिक्री के साथ दूसरी कंपनियों को दी गई यूनिट्स, एक्सपोर्ट के हैं। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 1,50,661 यूनिट्स कारें बेची थी। अप्रैल, 2023 में ऑल्टो और एस प्रेसो की 14,110 यूनिट्स बिकी। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, टूर एस और वैगन आर की 74,935, सियाज की 1017, ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रॉन्क्स, एस क्रॉस, एक्सएल-6, ग्रैंड विटारा की 36,754, ईको की 10,504, सुपर कैरी की 2,199 बिकीं। अन्य कंपनियों को 4,039 यूनिट्स दी गई। वहीं, 16,971 यूनिट्स कंपनी ने एक्सपोर्ट किए।