सार

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस हाल ही में पेश की गई है। इसके कई फीचर्स सी3 हैचबैक से काफी मिलते जुलते हैं। एयरक्रॉस 7 सीटर कार है। जिसको लेकर कंपनी कई तरह के दावे कर रही है। यह सी3 प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड है।

ऑटो डेस्क : फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen ने 27 अप्रैल को अपनी नई C3 एयरक्रॉस एसयूवी मार्केट में पेश कर दी है। कॉम्पैक्ट एसयूवी Citroen C3 Aircross के 7 सीटर होने का दावा कंपनी कर रही है। C3 के प्लेटफॉर्म पर ही यह कार बेस्ड है। इसमें काफी कुछ खूबियां C3 हैचबैक जैसी ही हैं। दोनों में से किसी एक कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां जानिए दोनों में से आपके लिए कौन सी बेस्ट है...

Citroen C3 Aircross Vs Hatchback डिजाइन

  • सी3 एयरक्रॉस एसयूवी एडिशन है, जिसे सी3 प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है। यह 4.3 मीटर लंबी और सी3 हैचबैक से साइज में काफी बड़ी है।
  • एयरक्रॉस के हेडलैंप डिजाइन हैचबैक की तरह ही है। फ्रंट ग्रिल के साथ हैलोजन लैंप भी सी3 में एक तरह ही है।
  • सी3 एयरक्रॉस में स्किड प्लेट के साथ नया लोअर ग्रिल इस्तेमाल किया गया है। इस कार का साइड व्यू बॉक्सी है, इसमें लंबी रूफलाइन भी दी गई है।
  • एयरक्रॉस रियर में सी3 हैचबैक की तरह ही डिजाइन वाले टेल लैंप को थोड़े बड़े साइज में कंपनी ने दिया है।
  • सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में 17 इंच बड़े व्हील्स और डुअल टोन शेड्स मिल रहे हैं।

Citroen C3 Aircross Vs Hatchback इंटीरियर

  • C3 एयरक्रॉस के इंटीरियर में ज्यादा प्रीमियम लाइटर ड्यूलटोन शेड अपहोल्स्ट्री कंपनी देगी। जबकि हैचबैक में सिर्फ ब्लैक शेड इंटीरियर ही है।
  • एयरक्रॉस के डैशबोर्ड को लाइटर शेड में कंपनी ने ट्रिम किया है। वहीं, C3 में ज्यादा ऑरेंज इंसर्ट्स देखने को मिलता है।
  • दोनों कारों में 10 इंच का टचस्क्रीन मिलती है। एयरक्रॉस में एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हैचबैक की तरह मैनुअल एसी और कनेक्टेड कार टेक कंपनी ने दिया है।
  • एयरक्रॉस में रूफ माउंटेड वेंट और 7 सीटर है। इसके व्हीलबेस हैचबैक से लंबे है।

Citroen C3 Aircross Vs Hatchback इंजन

सी3 एयरक्रॉस 1.2L टर्बो पेट्रोल के साथ कंपनी ला रही है। यह 110bhp की पॉवर जेनरेट करता है। वहीं, हैचबैक में नेचरली एस्पिरेटेड 1.2L पेट्रोल और एक टर्बो पेट्रोल इंजन कंपनी देती है।

Citroen C3 Aircross Vs Hatchback कीमत

  • C3 हैचबैक 6 से 8 लाख रुपए में आती है। जबकि C3 एयरक्रॉस की शुरूआती कीमत 10 लाख रुपए तक हो सकती है।
  • C3 एयरक्रॉस और ज्यादा प्रीमियम बाहरी डिजाइन के साथ कॉम्पैक्ट-इंटीरियर को अलग लुक मिल रहा है।
  • एक तरह से देखा जाए तो दोनों कारों में कई फीचर्स काफी समान हैं।
  • C3 एयरक्रॉस बजट में बड़ी कार चाहने वालों के लिए बेस्ट हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

टाटा टियागो ईवी Vs एमजी कॉमेट ईवी : भारत की दो सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानें कौन कितनी दमदार

 

Porsche Cayenne : वॉयस कमांड बेस्ड है पोर्शे की नई और हाई परफॉर्मेंस वाली कार, जबरदस्त रेंज, खूबियां हजार !