क्यों खरीदनी चाहिए Maruti Suzuki Fronx, बुकिंग से पहले जान लें 5 खूबियां, जो इसे बनाती है खास

ऑटो डेस्क : Maruti Suzuki Fronx का इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने भारतीय मार्केट में कार उतार दी है। बेलेनो प्लेटफॉर्म पर बनी फ्रॉन्‍क्स को कूपे एसयूवी का रूप कंपनी ने दिया है। आप 11,000 रुपए देकर इस कार को बुक करवा सकते हैं। जानें इसकी 5 खूबियां...

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 24, 2023 12:01 PM IST

15
Maruti Suzuki Fronx कीमत

मारुति फ्रोंक्स को सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जीटा और अल्फा ट्रिम्स में उतारा गया है। यह कार आर्कटिक वाइट, अर्थन ब्रान, स्पलेंडिड सिल्वर, ऑपुडेंट रेड, गैंडर ग्रे, ब्लूइश ब्लैक रूफ अर्थन ब्राउन जैसे कलर में आ रही है। इसकी कीमत 7.46 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप वैरिएंट 13.13 लाख रुपए तक है।

25
Maruti Suzuki Fronx का इंजन

फ्रोंक्स को मारुति ने दो इंजन ऑप्शन के साथ उतारा है। पहला 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 89 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। यह 5 स्‍पीड मैनुअल और एएमटी ऑप्‍शन में आ रही है। दूसरा 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 99 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसे भी 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ लाया गया है।

35
Maruti Suzuki Fronx माइलेज

मारुति का दावा है कि फ्रोंक्स का 1.2 लीटर ड्यूलजेट एएमटी वैरिएंट 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर और मैनुअल वर्जन 21.79 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। वहीं, 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन के मैनुअल वैरिएंट में 21.50 KMPL और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट एक लीटर में 20.01 किमी तक जाएगी।

45
Maruti Suzuki Fronx की खूबियां

इस कार में अनगिनत खूबियां हैं। सिग्मा वैरिएंट में पावर्ड विंडो, 60:40 रियर सीट्स, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, व्हील कवर, स्टील व्हील, रियर डिफॉगर, कीलेस एंट्री और गो, डुअल-टोन इंटीरियर, हिल होल्ड असिस्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग के लिए टिल्ट एडजस्टमेंट जैसे जबरदस्त फीचर्स मिल रहे हैं।

55
Maruti Suzuki Fronx सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिहाज से मारुति फ्रोंक्स के डेल्टा और डेल्टा+ 6 एयरबैग, ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट और रियर डिफॉगर मिल रहा है। इस कार को रोल ओवर मिटिगेशन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, Isofix चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है।

इसे भी पढ़ें

Tata धमाका करने को तैयार ! इस साल लाएगी 7 Cars, एक EV भी लिस्ट में...देखें फोटोज

आ रही 700KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार...5-6 घंटे में हो जाएगी फुल चार्ज, इतनी होगी 'रफ्तार'

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos