मोहम्मद सिराज की बॉलिंग से इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा, फैंस ने कर डाली ऐसी मांग

रविवार को एशिया कप के फाइनल मैच में मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ गजब का प्रदर्शन करते हुए दिग्जर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ट्रेडमार्क में जश्न मनाया। उनके प्रदर्शन से आनंद महिंद्रा काफी इंप्रेस हुए हैं।

ऑटो डेस्क : एशिया कप फाइनल (Asia Cup Final 2023) में मोहम्मद सिराज की आंधी में श्रीलंका की आधी से ज्यादा टीम धराशाई हो गई। श्रीलंका की पूरी टीम 50 रन पर ऑल आउट हो गई। इस शानदार बॉलिंग के लिए मोहम्मद सिराज को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। इधर उनके जबरदस्त परफॉर्मेंस से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनकी गेंदबाजी से उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी इंप्रेस हो गए और सोशल मीडिया पर ऐसी गेंदबाजी की तारीफ करते हुए अपना रिएक्शन दिया। जिस पर फैंस ने उनसे सिराज के लिए एक मांग कर डाली।

मोहम्मद सिराज की गेंदबांजी से इंप्रेस हुए आनंद महिंद्रा

Latest Videos

एशिया कप फाइनल में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी से प्रभावित होकर आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- 'मुझे नहीं लगता मैंने पहले कभी भी अपने विरोधियों के लिे अपने दिल को रोते हुए फील किया हो। ऐसा लगता है जैसे हमने उनके ऊपर किसी अलौकिक शक्ति का ही प्रयोग कर दिया हो। सिराज आप एक मार्वल एवेंजर हैं।' आनंद महिंद्रा ने जैसे ही यह रिएक्शन दिया, उनपर फैंस ने खूब कमेंट्स किए। एक फैन ने तो आनंद महिंद्रा से सिराज के लिए खास अपील कर डाली।

 

 

सर सिराज को थार गिफ्ट करें

आनंद महिंद्रा की इसी पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने खास अपील की। उसने सोशल मीडिया पर लिखा- 'सिराज को आप एक SUV गिफ्ट करें।' इस ट्वीट पर बिजनेसमैन ने रिएक्ट करते हुए जवाब दिया, 'वह किया जा चुका है...।' बता दें कि आनंद महिंद्रा ने साल 2021 में मोहम्मद सिराज को एक थार गिफ्ट की थी।

 

 

एशिया कप में सिराज का प्रदर्शन

बता दें कि, रविवार को एशिया कप के फाइनल मैच में मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ गजब का प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटकर पूरी श्रीलंकाई टीम को ही चलता कर दिया। भारत के स्टार और उभरते तेज गेंदबाज ने फाइनल में विकेट लेने के बाद फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ट्रेडमार्क 'सिउउउ' की तरह जश्न मनाया। जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

इसे भी पढ़ें

मोहम्मद सिराज की बॉलिंग देख क्लीन बोल्ड हुई ये एक्ट्रेस

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit