Ranveer Singh New Car : कितनी खास रणवीर सिंह की नई फॉर्च्यूनर, कीमत 50 लाख

एक्टर रणवीर सिंह के पास पहले से ही कई लग्जरी कारें मौजूद हैं। उनके पास रेंज रोवर वोग, लेम्बोर्गिनी उरुस, मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 4मैटिक और जगुआर एक्सजे एल जैसी एक से बढ़कर एक लक्जरी गाड़ियां हैं। अब उन्होंने टोयोटा की एक नई कार खरीदी है।

 

ऑटो डेस्क : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को गाड़ियों का काफी शौक है। समय-समय पर उनका गाड़ियों का देखने को भी मिलता है। रणवीर सिंह के पास (Ranveer Singh's Car Collection) रेंज रोवर वोग, लेम्बोर्गिनी उरुस, मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 4मैटिक और जगुआर एक्सजे एल जैसी एक से बढ़कर एक लक्जरी कारें हैं। अब उनके गैराज करीब 50 लाख की एक और कार शामिल हो गई है। उन्होंने हाल ही में प्रीमियम एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर (Toyota Fortuner Legender) खरीदी है।

कितनी पावरफुल रणवीर सिंह की नई फॉर्च्यूनर

Latest Videos

रणवीर की नई फॉर्च्यूनर लेजेंडर ब्लैक कलर में है। इस पर उनके सिग्नेचर वाली '6969' रजिस्ट्रेशन वाला नंबर प्लेट भी है। इस लग्जरी एसयूवी में 2.8-L, 4-सिलेंडर डीजल इंजन का पावर मौजूद है। यह इंजन 201.2 hp और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी इसमें दिया गया है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर की खूबियां

इस स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर से बेहद खास (Toyota Fortuner Legender Features) बनाने के लिए टोयोटा ने लीजेंडर मॉडल में कई कॉस्मेटिक और इंटीरियर बदलाव किए हैं। इसमें क्वाड-एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिक्वेन्शियल टर्न इंडीकेटर्स और 18-इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर्स हैं। इस फॉर्च्यूनर में खास ट्विन ग्रिल डिज़ाइन, लेदर सीट्स और डुअल-टोन इंटीरियर भी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, हैंड्स-फ्री टेलगेट से इसे लैस किया गया है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर कितने में आती है

रणवीर सिंह ने जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा की जिस एसयूवी को खरीदा है उसकी कीमत (Toyota Fortuner Legender Price in India) 50 लाख रुपए के अंदर ही है। टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर की कीमत भारत में 43.22 लाख रुपए से शुरू होती है और इसका टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल 46.94 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत में आती है।

इसे भी पढ़ें

Swift और Baleno की बादशाहत होगी खत्म ! आ गई Hyundai की नई हैचबैक, कीमत 10 लाख से कम

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना