महंगी होने जा रही Tata Motors की गाड़ियां, जानें कितनी और कब से बढ़ेंगी कीमतें

टाटा मोटर्स की गाड़ियों के दाम 1 अप्रैल 2023 को भी बढ़ाए गए थे। तब टाटा ने कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में पांच फीसदी तक का इजाफा किया था। इसी साल जनवरी में भी 1.2 फीसदी तक रेट बढ़ाए गए थे।

ऑटो डेस्क : टाटा की गाड़ियां महंगी होने जा रही हैं। अगर आप टाटा की गाड़ियां खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह सही समय है, क्योंकि कुछ समय बाद गाड़ियों के रेट महंगे हो जाएंगे। टाटा मोटर्स ने सभी कमर्शियल व्हीकल्स के दामों में तीन प्रतिशत तक इजाफा करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि नई कीमतें एक अक्टूबर 2023 से लागू कर दी जाएंगी। कमर्शियल व्हीकल्स की पूरी सीरीज पर बढ़ी हुई कीमतें लागू होंगी।

टाटा मोटर्स की गाड़ियों के रेट क्यों बढ़ रहे हैं

Latest Videos

टाटा मोटर्स की तरफ से बताया गया है कि कंपनी के कमर्शियल वाहनों की प्रोडक्शन कॉस्ट में बढ़ोतरी हुई है, इसी को देखते हुए कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल्स के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे पहले 1 अप्रैल 2023 से भी टाटा ने कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में पांच फीसदी तक का इजाफा किया था। इसी साल जनवरी में भी 1.2 फीसदी तक रेट बढ़ाए गए थे।

क्यों महंगा हुआ गाड़ियों का प्रोडक्शन

1 अप्रैल 2023 से देश में भारत स्टेज 6 नियम लागू किए गए हैं। इसके दूसरे फेज में नियम को और भी ज्यादा कड़ा बना दिया गया है। इसी के तहत रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन की टेस्टिंग का भी नियम लागू कर दिया गया है। इसकी वजह से कार कंपनियों के लिए गाड़ियों का प्रोडक्शन महंगा हो गया है।

टाटा की अपकमिंग गाड़ियां

टाटा की अपकमिंग गाड़ियों में सबसे ज्यादा चर्चा टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक एसयूवी की है, जिसे इसी महीने कंपनीन लॉन्च कर सकती है। इस कार के मॉडल में 30.2kWh और 40.5kWh का बैटरी पैक कंपनी ने लगाया है। जिससे 312 किमी और 453 किमी की रेंज मिलने का दावा किया जा रहा है। इस कार का मौजूदा मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है।

इसे भी पढ़ें

1600 KM की रेंज, 10 मिनट में फुल चार्ज...इलेक्ट्रिक कारों के लिए यह कंपनी ला रही 'सुपर बैटरी'

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit