सार

अभी ज्यादातर इलेक्ट्रिक वेहिकल्स में लिक्विड इलेक्ट्रोलाइट बैटरी पैक ही लगी होती है। टोयोटा की तरफ से बताया गया है कि कंपनी सॉलिड स्टेट बैटरी मॉड्यूल पर काम कर रही है। इस बैटरी को निकल मेटल हाइड्राइड और लिथियम आयरन फॉस्फेट से तैयार किया जा रहा है।

ऑटो डेस्क : इलेक्ट्रिक वेहिकल्स की भारी डिमांड को देखते दुनियाभर में चार्जिंग स्टेशन लगाए जा रहे हैं ताकि रेंज की कमी सफर में बाधा न बनने पाए। चूंकि पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों में एक मिनट में ही फ्यूल से टैंक फुल हो सकता है लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए घंटों समय लगता है। ऐसे में अगर सफर के बीच में कहीं चार्जिंग खत्म हो जाए तो आप फंस सकते हें। इसी समस्या का समाधान अब टोयोटा (Toyota) निकालने वाली है। सबकुछ सही रहा तो कंपनी आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सुपर बैटरी ला देगी। जिससे इन कारों की रेंज कई गुना तक बढ़ जाएगी।

सुपर बैटरी बना रही टोयोटा

इलेक्ट्रिक वेहिकल्स की कम रेंज वाली समस्या का समाधान टोयोटा बहुत जल्द निकाल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी एक ऐसी बैटरी बना रहे ही जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज 1,600 किलोमीटर तक हो सकती है। बता दें कि अभी तक मार्केट में जितनी भी इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं उनमें Mercedes EQS की रेंज सबसे ज्यादा है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 727 किमी तक जा सकती है। अब अगर टोयोटा की नई बैटरी आती है तो जिस भी कार में यह बैटरी लगेगी, उसकी रेंज काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।

कितनी पावरफुल होगी टोयोटा की नई बैटरी

बता दें कि अभी वर्तमान में इलेक्ट्रिक वेहिकल्स में ज्यादातर लिक्विड इलेक्ट्रोलाइट बैटरी पैक का इस्तेमाल होता है। टोयोटा की तरफ से बताया गया है कि कंपनी सॉलिड स्टेट बैटरी मॉड्यूल पर काम कर रही है। इस बैटरी को निकल मेटल हाइड्राइड और लिथियम आयरन फॉस्फेट से तैयार किया जा रहा है। भविष्य में ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारें सॉलिड स्टेट बैटरी पर ही आएंगी।

कब तक आएगी टोयोटा की नई सुपर बैटरी

टोयोटा के मुताबिक, लॉन्ग रेंज वाली सॉलिड स्टेट बैटरी को अभी तैयार किया जा रही है। सॉलिड स्टेट बैटरी ज्यादा टेम्प्रेचर और हाई वोल्टेज चार्जिंग सपोर्ट वाली होगी। कंपनी को उम्मीद है कि साल 2028 तक यह बैटरी लॉन्च कर दी जाएगी। इस बैटरी की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि सिर्फ 10 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगी। नई बैटरी के अलावा टोयोटा बैटरी की साइज को कम करने पर भी काम रही है।

यह भी पढ़ें

Range Rover Velar Price : नए अवतार में आ गई रेंज रोवर वेलार, जानें कीमत और खासियत