हुंडई की नई आई 20 एन लाइन में मैनुअल ओर डीसीटी गियरबॉक्स दिए गए हैं। कार की डिजाइन और कॉस्मैटिक के साथ फीचर्स में भी कई बदलाव किए गए हैं। इसे दो वैरिएंट और कई कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारा गया है।
ऑटो डेस्क : हुंडई की जिस i20 N line कार का बेसब्री से इंतजार हो रहा था, वह भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी गई है। इस कार के आने से हैचबैक सेगमेंट में लंबे समय से कब्जा जमाए बैठे मारुति सुजुकी स्विफ्ट और बेलेनो को कड़ी टक्कर मिल सकती है। नई आई 20 एन लाइन (Hyundai i20 N line) में मैनुअल ओर डीसीटी गियरबॉक्स दिए गए हैं। कार की डिजाइन और कॉस्मैटिक के साथ फीचर्स में भी कई बदलाव किए गए हैं। चलिए जानते हैं इस कार में क्या खास बात है...
Hyundai i20 N line : वैरिएंट
आई 20 एन लाइन दो वैरिएंट में मार्केट में आई है। पहला एन 6 और दूसरा एन 8 वैरिएंट है। इस कार के आने के बाद से माना जा रहा है कि अब हैचबैक सेगमेंट पर हुंडई का एक बार फिर कब्जा हो सकता है।कार की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप से कर सकते हैं।
Hyundai i20 N line : कीमत
i20 N Line N6 MT- 9.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
i20 N Line N6 DCT- 11.09 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
i20 N Line N8 MT- 11.21 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
i20 N Line N8 DCT- 12.31 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)
Hyundai i20 N line : फीचर्स
इसे भी पढ़ें
1600 KM की रेंज, 10 मिनट में फुल चार्ज...इलेक्ट्रिक कारों के लिए यह कंपनी ला रही 'सुपर बैटरी'