Swift और Baleno की बादशाहत होगी खत्म ! आ गई Hyundai की नई हैचबैक, कीमत 10 लाख से कम

Published : Sep 22, 2023, 07:13 PM IST
Hyundai i20 N line

सार

हुंडई की नई आई 20 एन लाइन में मैनुअल ओर डीसीटी गियरबॉक्स दिए गए हैं। कार की डिजाइन और कॉस्मैटिक के साथ फीचर्स में भी कई बदलाव किए गए हैं। इसे दो वैरिएंट और कई कलर ऑप्शन में मार्केट में उतारा गया है।

ऑटो डेस्क : हुंडई की जिस i20 N line कार का बेसब्री से इंतजार हो रहा था, वह भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी गई है। इस कार के आने से हैचबैक सेगमेंट में लंबे समय से कब्जा जमाए बैठे मारुति सुजुकी स्विफ्ट और बेलेनो को कड़ी टक्कर मिल सकती है। नई आई 20 एन लाइन (Hyundai i20 N line) में मैनुअल ओर डीसीटी गियरबॉक्स दिए गए हैं। कार की डिजाइन और कॉस्मैटिक के साथ फीचर्स में भी कई बदलाव किए गए हैं। चलिए जानते हैं इस कार में क्या खास बात है...

Hyundai i20 N line : वैरिएंट

आई 20 एन लाइन दो वैरिएंट में मार्केट में आई है। पहला एन 6 और दूसरा एन 8 वैरिएंट है। इस कार के आने के बाद से माना जा रहा है कि अब हैचबैक सेगमेंट पर हुंडई का एक बार फिर कब्जा हो सकता है।कार की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप से कर सकते हैं।

Hyundai i20 N line : कीमत

i20 N Line N6 MT- 9.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

i20 N Line N6 DCT- 11.09 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

i20 N Line N8 MT- 11.21 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

i20 N Line N8 DCT- 12.31 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

Hyundai i20 N line : फीचर्स

  • नई एन लाइन में ऑल ब्लैक थीम के साथ रेड इंसर्ट कंपनी ने दिए हैं, जो स्टीयरिंग, सीट्स और गियर नॉब पर देखने को मिलेंगे।
  • कार में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन और कनेक्टेड कार टेक, 7-स्पीकर बोस सिस्टम और सी-टाइप चार्जर पोर्ट जैसे ऑप्शन हैं।
  • सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार को 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑल डिस्क ब्रेक और ऑटो हेडलैंप जैसे 35 फीचर्स से लैस किया गया है।
  • Hyundai i20 N line में 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन लगा है, जो 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • नई एन लाइन में अब 16 इंच के नए अलॉय व्हील कंपनी ने दिए हैं। फ्रंट ग्रिल पर एन की ब्रांडिंग देखने को मिल रही है।
  • कार को एक नए कलर एबिस ब्लैक में उतारा गया है। इसके अलावा एटलस वाइट, टाइटन ग्रे, थंडर ब्लू, स्टारी नाइट कलर में भी कार खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

1600 KM की रेंज, 10 मिनट में फुल चार्ज...इलेक्ट्रिक कारों के लिए यह कंपनी ला रही 'सुपर बैटरी'

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

बजट का बॉस! 25k सैलरी वालों के लिए धाकड़ कार, कीमत देखकर आप भी कहेंगे-WoW
नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra