नए डायनेमिक ट्रिम में एक नई 49.92kWh बैटरी कंपनी ने दी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में कार 468 KM जा सकती है। इसके प्रीमियम और सुपीरियर ट्रिम में 60.48kWh बैटरी लगी है, जो Atto 3 के साथ ही आई थी।
ऑटो डेस्क : चाइनीज कार कंपनी BYD की इलेक्ट्रिक एसयूवी Atto 3 के दो नए ट्रिम मार्केट में आ गए हैं। भारतीय मार्केट में पहले से ही Atto 3 फुली लोडेड मॉडल उपलब्ध है। इस कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. अभी यह कार 33.99 लाख रुपए में है. इस कार के बेस वैरिएंट को डायनामिक नाम दिया गया है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपए है। यह वैरिएंट कार के टॉप-एंड वर्जन से 9 लाख रुपए सस्ता है। हालांकि, इसकी बैटरी छोटी और फीचर्स भी कम हैं। BYD Atto 3 के मिड-स्पेक प्रीमियम ट्रिम की एक्स शोरूम कीमत 29.85 लाख रुपए है।
BYD Atto 3 की खूबियां
नए डायनेमिक ट्रिम में एक नई 49.92kWh बैटरी कंपनी ने दी है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में कार 468 KM जा सकती है। इसके प्रीमियम और सुपीरियर ट्रिम में 60.48kWh बैटरी लगी है, जो Atto 3 के साथ ही आई थी। कंपनी का दावा है कि इस कार का रेंज 521 किमी है। तीनों ट्रिम में सिंगल फ्रंट-एक्सल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 204hp और 310Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। DC फास्ट चार्जर से Atto 3 के बैटरी पैक को 50 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं। AC चार्जर का इस्तेमाल करते वक्त छोटी बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने में 8 घंटे और बड़ी बैटरी करीब 10 घंटे में चार्ज हो जाती है।
BYD Atto 3 की खूबियां
इस कार के मिड-स्पेक प्रीमियम ट्रिम में ADAS सूट और अडैप्टिव LED हेडलाइट्स कंपनी की ओर से नहीं दिए गए हैं। डायनामिक वर्जन में पावर्ड टेलगेट, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग की भी इसमें कमी है। ये वैरिएंट 17-इंच के छोटे व्हील पर दौड़ती है। BYD ने कस्टमर्स के लिए ऑल-इलेक्ट्रिक SUV के लिए नया कॉसमॉस ब्लैक कलर भी पेश किए हैं।
BYD Atto 3 स्पेशिफिकेशन
सभी ट्रिम्स में 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 5-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी फीचर में 360-डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और TPMS शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें
टाटा की इन Cars पर 1.30 लाख तक डिस्काउंट, फटाफट जाएं शोरूम
महिंद्रा ने घटाए XUV700 CAR के दाम, 4 महीने तक सिर्फ इतने रुपए में मिलेगी ये शानदार SUV