सड़क पर भर गया बरसात का पानी? इस तरह निकालें अपनी कार, नहीं आएगी खराबी

कई बार पानी की वजह से कार में पानी जाने से शॉर्ट सर्किट का भी खतरा रहता है। इससे भारी नुकसान हो सकता है। ऐसे में जलभराव वाले रास्तों से कार लेकर निकलने पर कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Satyam Bhardwaj | Published : Jul 10, 2024 11:07 AM IST / Updated: Jul 10 2024, 04:38 PM IST

ऑटो डेस्क : बरसात के मौसम में ज्यादातर जगहों की सड़कें पानी में डूब जाती हैं। जलभराव की स्थिति में कार ले जाना मुश्किल हो जाता है। अगर गलती से भी कार पानी में फंस जाए या उसमें पानी चला जाए तो भारी नुकसान हो सकता है। कई बार तो पानी की वजह से कार में पानी जाने से शॉर्ट सर्किट का भी खतरा रहता है। ऐसे में पानी भरे सड़कों पर कुछ बातों का ख्याल (Car Care Tips in Heavy Rain) रखकर कार को मेंटेन रखा जा सकता है। जानिए 5 टिप्स...

1. साइलेंसर बचाएं

Latest Videos

कार एक्सपर्ट्स का कहना है कि कार में पानी साइलेंसर के जरिए सबसे आसानी से जा सकता है। यहां से पानी इंजन और वायरिंग तक पहुंच सकता है, जो कार को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में जब भी पानी से भरे सड़क पर कार ले जाएं तो थोड़ा एक्‍सीलेटर लेकर ही जाएं, जिससे साइलेंसर से तेज धुआं निकले और पानी अंदर न जा पाए।

2. बिना ब्रेक लगाए पानी से बाहर निकाले कार

ऐसी सड़के जहां जलभराव हैं, वहां अगर कार लेकर जा रहे हैं तो कोशिश करें कि बिना ब्रेक लगाए ही पानी को पार कर लें। क्योंकि, अगर बीच में कहीं कार रोकते हैं तो उसमें पानी जाने की आशंका बढ़ जाती है।

3. कार बार-बार स्‍टार्ट न करें

अगर पानी वाले सड़क से कार निकालते समय बीच में बंद हो जाती है तो उसे बार-बार स्टार्ट न करें। किसी तरह कार पानी से बाहर ले आएं और फिर स्टार्ट करें। क्योंकि पानी में बार-बार कार स्टार्ट करने से इंजन में पानी पहुंच सकता है, जिससे उसके सीज होने का खतरा रहता है.

4. पानी से बाहर निकालकर ब्रेक को पंप करें

बिना ब्रेक का इस्तेमाल किए जब कार पानी से बाहर निकाल लें तो तुरंत ब्रेक को बार-बार पंप करें। इससे ब्रेक में भरा पानी बाहर निकल जाएगा। चूंकि ब्रेक में डिस्क और ड्रम होता है तो पानी भरने के चांसेस ज्यादा रहते हैं।

5. कार का एसी बंद ही रखें

ऐसी सड़क जहां जलभराव है, वहां कार लेकर जाएं तो एसी बंद ही रखें। इससे एसी वेंट और हवा के जरिए पानी कार में नहीं पहुंच पाएगा और एसी भी खराब नहीं होगा। कई बार ऐसी गलती भारी नुकसान करवा देती है।

इसे भी पढ़ें

बाढ़-बारिश में डैमेज हो गई नई कार-बाइक? इस तरह करें इंश्योरेंस क्लेम

 

बारिश के मौसम में ऐसे रखें कार का ख्याल, बिल्कुल भी नहीं आएगी दिक्कत

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana New CM: 'मैं शपथ लेता हूं' #Shorts
नेतागिरी बाहर दिखाओ...डॉ. ने लगा दी सांसद जी की क्लास #Shorts #uttarpradesh
बहराइच मामलाः सरफराज-तालिब का एनकाउंटर, जानें डॉक्टर-पुलिस ने क्या कहा । Bahraich Encounter News
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?
Yahya Sinwar Killed: Hamas Chief का आखिरी वीडियो आया सामने, दिखा बेबस और लाचार । Israel Hamas War