यूपी वालों को जिन Cars पर योगी सरकार ने दी 3.5 लाख तक छूट, जानें उनकी खूबियां

Published : Jul 09, 2024, 05:07 PM ISTUpdated : Jul 09, 2024, 05:09 PM IST
New Car Buying Policy

सार

ग्रीन व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने हाइब्रिड कारों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इससे सरकार के खजाने पर ज्यादा भार नहीं पड़ेगा। सरकार का मकसद इन गाड़ियों को बढ़ावा देना है।

ऑटो डेस्क : यूपी में नई कार खरीदने वालों को योगी सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। अब नई हाइब्रिड कार (Hybrid Car) खरीदने पर 3.5 लाख रुपए की बचत कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक (HEV) और प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक (PHEV) गाड़ियों पर रजिस्ट्रेशन टैक्स पूरी तरह माफ कर दिया है। सरकार के इस फैसले के पीछे हाइब्रिड कारों की ओर लोगों को आकर्षित करना है।

यूपी सरकार के खजाने पर कितना असर

यूपी सरकार 10 लाख रुपए से कम कीमत वाली गाड़ियों पर 8% और 10 लाख से ज्यादा कीमत वाली गाड़ियों पर 10% का टैक्स लेती है। मतलब नई कार लेने पर करीब 3.5 लाख तक की बचत हो सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाइब्रिड कारों की बिक्री कम थी, इस वजह से रोड टैक्स माफ करने के बाद सरकार के खजाने पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

हाइ्ब्रिड कार की खूबियां

ऐसी गाड़ियां जो एक साथ दो ऑप्शन में आती हैं, हाइब्रिड कहलाती हैं। मतलब वे गाड़ियां जो पेट्रोल और डीजल के साथ इलेक्ट्रिक मोटर में भी आती हैं। पेट्रोल इंजन पर चलते समय गाड़ी लेक्ट्रिक इंजन को चार्ज कर देता है। हाइब्रिड कारों का माइलेज अच्छा होता है। पेट्रोल कारों की तुलना में इन गाड़ियों का माइलेज ज्यादा होता है। हाइब्रिड कार खरीदना भी काफी आसान होता है। इन्हें इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरह सपोर्टेड चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता भी नहीं होती है।

सरकार क्यों बढ़ाना चाहती है हाइब्रिड कारें

ग्रीन व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। यूपी में इन कारों की बिक्री घटने के बाद योगी सरकार का यह फैसला इन कारों की बिक्री बढ़ाने में मदद कर सकता है। सरकार का यह नियम 1 जुलाई से लागू हो गया है। मतलब अब अगर आप हाईब्रिड कारें खरीदते हैं तो उस पर रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लगेगा।

ये भी पढ़ें

बारिश में भीग-भागकर हो गए हैं परेशान तो घर लाइए नई कार, 2.5 लाख तक छूट

 

चोरी हो जाए कार या कोई लूट ले, जानिए इंश्योरेंस क्लेम मिलेगा या नहीं?

 

 

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव